Overview:
कपल के बीच एक दूसरे से इंटीमेसी, नजदीकी और फिजिकल रिलेशन को लेकर बात करना कितना सही है, इसे लेकर अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। कई बार लोगों को लगता है कि इससे इमेज खराब हो सकती है। यह डर महिलाओं में ज्यादा होता है।
Intimacy Talk Benefits: डेटिंग से सगाई और फिर शादी तक का सफर हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय होता है। इस समय में दो लोग एक दूसरे को जानते और समझते हैं। साथ में घूमना-फिरना और आगे की जिंदगी की प्लानिंग करते हैं। लेकिन इस बीच एक दूसरे से इंटीमेसी, नजदीकी और फिजिकल रिलेशन को लेकर बात करना कितना सही है, इसे लेकर अक्सर कपल्स कंफ्यूज रहते हैं। कई बार लोगों को लगता है कि इससे इमेज खराब हो सकती है। यह डर महिलाओं में ज्यादा होता है। अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में रहते हैं तो हाल ही में हुई एक स्टडी ने इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया है।
चार साल के शोध के बाद मिला जवाब

किसी भी कपल की जिंदगी में शारीरिक नजदीकियां, काफी मायने रखती हैं। मजबूत रिश्ते की नींव बनाने में इसे अहम फेक्टर के रूप में देखा जाता है। द जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन में पता चलता है कि अधिकांश वयस्क चाहे वो महिला हो या पुरुष, यौन कल्पनाओं का अनुभव करते हैं। वहीं इनमें से ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि उन्हें अपने पार्टनर से इसके विषय में बात करनी चाहिए या नहीं। करीब चार साल तक शोध के बाद शोधकर्ताओं को इसका जवाब मिला है। शोध में शामिल 69% से ज्यादा लोगों ने पहले अपने साथी के साथ अपनी कल्पना का खुलासा किया था। इनमें से 80% से ज्यादा लोगों ने इसे सही फैसला बताया, क्योंकि इसका उनके रिश्ते पर बहुत ही पॉजिटिव असर पड़ा था।
रिश्ते पर नजर आया ये हैप्पी इफेक्ट
शोध में शामिल प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि अपनी इंटीमेसी फेंटेसी या यौन इच्छाओं के बारे में पार्टनर से खुलकर बात करने से उनका रिश्ता और भी मजबूत हो गया। वे एक-दूसरे से ज्यादा खुलकर बात करने लगे। इससे वे अपने पार्टनर को ज्यादा समझ पाए और रिश्ते की खुशी को महसूस करने में उन्हें मदद मिली। इतना ही नहीं प्रतिभागियों ने माना कि इससे उनका आपसी विश्वास और बॉन्ड मजबूत हुआ। वे ज्यादा ईमानदारी के साथ रिश्ता निभाने लगे। इस खुलेपन से उनका रिश्ता सुरक्षित हो गया है। वे अपने रिश्ते को ज्यादा एंजॉय करते हैं।
इसलिए डरते थे बताने से
शोध में यह भी सामने आया कि ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के साथ शर्म के कारण अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं करते थे। उन्हें लगता था कि यह एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में बात करना वर्जित है। कुछ लोग सोचते थे कि उन्हें अपने पार्टनर से इस बात पर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी और रिश्ते में समस्याएं आ जाएंगी। हालांकि लोगों की सोच से परे पता चला कि जो लोग अपनी शारीरिक इच्छाओं को लेकर खुलकर बात करते हैं उनका रिश्ता ज्यादा मजबूत होता है। इतना ही नहीं ज्यादातर लोगों को अपने पार्टनर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। हालांकि यह बात पार्टनर की पर्सनालिटी पर भी निर्भर करती है।
