चाय के शौकीन हैं तो ये 5 तरह की चाय का स्वाद जरूर चखें: National Chai Day Special
National Chai Day Special

चाय लवर्स जरूर ट्राई करें ये 5 तरह की चाय

अगर आप भी चाय लवर हैं और हमेशा चाय पीने का बहाना ढूंढते रहते हैं तो ये 5 तरह की चाय का स्वाद जरूर चखेंI

National Chai Day Special :‘चाय’ का नाम सुनते ही कई लोगों में इसकी तलब जाग उठती हैI चाय लवर्स से पूछिए चाय पीने का मजा क्या होता हैI कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनका दिन चाय के बिना पूरा ही नहीं होता हैI जब तक वे चाय नहीं पी लेते हैं तब तक उन्हें संतुष्टि नहीं मिलती हैI दरअसल भारत में चाय सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ हैI ऐसे में चाय प्रेमियों के लिए 21 सितंबर का दिन बहुत खास होता है, क्योंकि हर साल इस दिन नेशनल चाय डे मनाया जाता हैI अगर आप भी चाय लवर हैं और हमेशा चाय पीने का बहाना ढूंढते रहते हैं तो ये 5 तरह की चाय का स्वाद जरूर चखेंI

Also read: चाय पीने के शौकीन हैं, तो ज़रूर जानें दूध की चाय पीने के फायदे व नुकसान

National Chai Day Special
Pink Tea

पिंक चाय यानी गुलाबी चाय, यह चाय कश्मीर में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैI यह चाय कश्मीर की पारंपरिक चाय हैI कश्मीर में लोग इस चाय को काफी शौक से पीते हैंI इसे बनाने में हरी चाय की पत्तियां, दूध, नमक, मेवे, केसर का इस्तेमाल किया जाता हैI इस चाय की सबसे खास बात यह है कि इसमें चीनी की जगह पर नमक का इस्तेमाल किया जाता हैI फिर इसमें दूध डालने पर इसका रंग गाढ़ा होने की बजाय हलका गुलाबी रंग का हो जाता हैI इस चाय में मैग्नीशियम, विटामिन सी, पोटैशियम, और सोडियम होता हैI इस चाय के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हड्डियाँ मज़बूत होती हैंI

Nilgiri Tea
Nilgiri Tea

नीलगिरी चाय को ब्लू माउन्टटेन टी के रूप में भी जाना जाता हैI इस चाय की खुशबू बहुत ज्यादा तेज होती है और इसका रंग भी गहरा होता है, लेकिन इसका स्वाद काफी अच्छा होता है, इसलिए एक बार पीने के बाद लोग इसे दोबारा पीना पसंद करते हैंI

Butter Tea
Butter Tea

बटर टी सबसे ज्यादा लद्दाख और सिक्किम में पी जाती हैI इस चाय का स्वाद रोज पी जाने वाली चाय से बिल्कुल अलग होता हैI इसे पारंपरिक तौर पर चाय की पत्तियों, गाय के दूध से बना मक्खन, पानी और नमक से तैयार किया जाता है, इसलिए यह स्वाद में हलका नमकीन होता है, साथ ही इसमें मिठास के लिए गुड़ का भी इस्तेमाल किया सकता हैI

Irani Tea
Irani Tea

ईरानी चाय हैदराबाद की स्पेशल चाय हैI इसे 19 वीं शताब्दी के दौरान फारसियों द्वारा भारत लाया गया था और तब से यह चाय शहर के कई पुराने कैफ़े में मिलती हैI इस चाय की सबसे खास बात यह है कि इसमें मावा या खोया मिलाया जाता है, इसकी वजह से इस चाय का स्वाद सबसे अलग हो जाता हैI ईरानी चाय का स्वाद बन मस्का या फिर ईरानी बिस्किट के साथ दोगुना हो जाता हैI

Sulemani Chai

सुलेमानी चाय अरब मूल की सुगंधित मसालेदार चाय है, जो केरल के मालाबार क्षेत्र से आती हैI यह चाय दक्षिण भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैI ऐसा माना जाता है कि पैगंबर मुहम्मद, खजूर और काली मिर्च से बने घावा नामक इस पेय पदार्थ को पीते थेI यह ताज़ा चाय काली चाय से बनाई जाती है और बिना दूध के परोसी जाती हैI आमतौर पर लोग इसे भरपेट खाना खाने के बाद पीते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...