Symptoms Of Dengue In Newborns : नवजात शिशुओं या छोटे बच्चों का बीमार पड़ना नए पेरेंट्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। क्योंकि वे किसी को अपनी परेशानी के बारे में
नही बता सकते हैं। और ऐसे में कई बार पेरेंट्स नवजात शिशुओं में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को साधारण फ्लू समझने की गलती कर बैठते हैं। इसलिए आज हम नवजात शिशुओं में डेंगू के लक्षण और बचाव के जरूरी उपाय लेकर आए हैं। डेंगू एक वायरल इंफेक्शन है जो एड्स मोस्क्विटो के काटने से फैलता है। जो हर उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। लेकिन छोटे बच्चों में डेंगू को पहचाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। नवजात शिशुओं में इस वायरल संक्रमण के लक्षण कुछ समय बाद ही समझ आते हैं। जिसके लिए डेंगू के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और बचाव करना जरूरी है। आइए नवजात शिशुओं में डेंगू के लक्षण और बचाव के उपाय जानते हैं।
Also read: 7 तरह की एक्सरसाइज से कम करें थाई फैट: Exercises to Reduce Thigh Fat
नवजात शिशुओं में डेंगू के शुरुआती लक्षणों की ऐसे करें पहचान: Symptoms Of Dengue In Newborns

तेज बुखार होना
बदलते मौसम में अचानक बच्चे को बहुत तेज बुखार हो जाना और दो से आठ दिनों तक लगातार बुखार चलना डेंगू के सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है। ऐसे में बुखार कई बार काम और ज्यादा हो सकता है, लेकिन थोड़े-थोड़े समय पर अगर तेज बुखार की स्थिति बन रही है। तो उसे लापरवाही में लेने या सामान्य बुखार समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।
चिड़चिड़ा होना या रोते रहना
अगर बच्चा लंबे समय तक बहुत ज्यादा रो रहा है, चिड़चिड़ापन महसूस कर रहा है या बैचेनी महसूस कर रहा है। तो ये डेंगू के लक्षण हो सकते हैं, क्योंकि डेंगू से पीड़ित नवजात बच्चे दूध पीने, शांति से सोने में असमर्थता महसूस करते हैं। और दिनभर रोते या परेशान रहते हैं।
शरीर पर स्पॉट्स नजर आना
डेंगू से पीड़ित नवजात शिशुओं में अक्सर शरीर पर छोटे-छोटे चकत्ते या स्पॉट्स नजर आने लगते हैं। ऐसे में बच्चे को तेज बुखार चल रहा है, तो उसके शरीर को ध्यान से देखते रहे। और अगर शरीर पर कोई धब्बे नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
उल्टी और दस्त की समस्या
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार डेंगू से पीड़ित नवजात शिशुओं में उल्टी और दस्त की समस्या होना सामान्य है। ऐसे में अगर बच्चे को कुछ समय से पाचन संबंधी परेशानी चल रही है। तो आपको उसे पर ध्यान देना चाहिए और सही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
चेहरे और आंखों के पास सूजन
नवजात शिशुओं में डेंगू के सामान्य लक्षण उल्टी-दस्त, तेज बुखार और शरीर पर स्पॉट्स हो सकते हैं। लेकिन, कई गंभीर स्थितियों में बच्चों के चेहरे और आंखों के पास सूजन भी महसूस की जा सकती है। ऐसे में ध्यान रखें कि बुखार के साथ चेहरे पर सूजन डेंगू के खतरनाक लक्षणों में से एक है।
नवजात शिशुओं को डेंगू से बचाने के लिए पैरेंट्स बरतें ये सावधानियां

- बदलते मौसम में बच्चों को मच्छरों से बचाकर रखें। इसके लिए आप नवजात शिशुओं के आसपास की खिड़की और दरवाजे बंद रखें। और बच्चे को शाम के समय घर से बाहर ले जाने से बचें।
- बच्चों को मच्छरों से प्रोटेक्ट करने के लिए आजकल मार्केट में मॉस्किटो पैच और लोशन आसानी से उपलब्ध हैं। आप भी इनका इस्तेमाल बच्चे को मच्छरों से बचने के लिए कर सकते हैं।
- बदलते मौसम में बच्चे को डेंगू से सुरक्षित करने के लिए केवल हल्के रंग और पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े ही पहनाएं। ध्यान रखें इस मौसम में बच्चे के शरीर को गर्म न होने दें और उन्हें हल्के हवादार कपड़े ही पहनाएं।
