Overview:सब जगह होगी आपके लुक की तारीफ जब पहनकर जाएंगी लॉन्ग कुर्ती विद जीन्स : Long kurti designs
लॉन्ग कुर्तियाँ और जीन्स का यह कॉम्बिनेशन न केवल आपको एक मॉडर्न और एलीगेंट लुक देता है, बल्कि यह बहुत ही कंफर्टेबल और वर्सटाइल भी है।
Long Kurti Designs: फैशन की दुनिया में हर दिन नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे क्लासिक स्टाइल्स होते हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। इन्हीं में से एक है लॉन्ग कुर्तियाँ और जीन्स। चाहे आप किसी कॉलेज की छात्रा हों, वर्किंग वुमन, या हाउसवाइफ, यह स्टाइल सभी के लिए परफेक्ट है।
लॉन्ग कुर्तियाँ और जीन्स का यह कॉम्बिनेशन न केवल आपको एक मॉडर्न और एलीगेंट लुक देता है, बल्कि यह बहुत ही कंफर्टेबल और वर्सटाइल भी है।
Also read: ये बॉटम कट डिज़ाइन कुर्तियां महिलाओं को देंगी स्टाइलिश लुक
सबसे पहली है स्लीवलेस लॉन्ग कुर्ती:

यह लॉन्ग और स्लीव लेस कुर्ती फैशनेबल फ्लोरल प्रिंट में आई है, जो दिखने में काफी सुन्दर लग रही है। इस कुर्ती को कॉटन से बनाया गया है, और इसमें V-नेक स्टाइल दिया गया है। रेड कलर के अलावा, आपको इस कुर्ती के तीन और कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आप जींस के साथ कैरी कर सकते हैं। इसके साथ आप सिल्वर कलर की सिंपल चैन और छोटे छोटे कानों में टॉप्स पहन सकते हैं।
जॉर्जेट लॉन्ग स्लीवलेस कुर्ती:

अगर आप नायरा कट स्टाइल में कुर्ती खरीदना चाहती हैं, तो इस खूबसूरत कुर्ती को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। यह कुर्ती जोर्जेट फैब्रिक से बनी है और इसकी लंबाई एंकल तक है, जिससे यह एक एलिगेंट लुक देती है। इसमें राउंड नेक डिज़ाइन दिया गया है, जो आपको बहुत ही खुबसूरत लुक देगा। और अगर बात पैटर्न की करें तो इसमें सॉलिड पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। यह कुर्ती A-Line स्टाइल में डिजाइन की गई है। जिसको कैरी कर के आप सबसे अलग और खुबसूरत लगेंगे।
चिकनकारी हैंड एम्ब्रॉयडरी लॉन्ग कुर्ती:

चिकनकारी कुर्तियाँ हमेशा ही खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं। यह चिकनकारी कुर्ती कई सारे सुन्दर और अट्रैक्टिव रंगों में आपको मिल जाती है। इसमें स्लीव के कई डिजाइन आपको मिलते हैं, इसे जोर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। कुर्ती में राउंड नेक भी दिया गया है। इस कुर्ती में आपको हाथ से की गई कढ़ाई मिल्तेगी, जो बड़ी ही सुन्दर और स्टाइलिश लुक देगी। कुर्ती की लंबाई काफ तक है और यह स्मॉल से लेकर 3XL तक के साइज में उपलब्ध है।
प्रिंटेड कॉटन लॉन्ग कुर्ती:

अगर आप प्योर कॉटन की लॉन्ग कुर्ती की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा आप्शन है। इस कुर्ती में 3/4 स्लीव्स की डिजाइन दी गई हैं और नी लेंथ है। इसमें प्रिंटेड पैटर्न के साथ अलग-अलग रंग, डिजाइन और साइज आपको आराम से मिल जाएंगे। कुर्ती में कॉलर नेक स्टाइल दिया गया है, जो इसे फॉर्मल वियर के लिए भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है। इस कुर्ती को कैरी कर के आप ट्रेडिशनल और फॉर्मल दोनों लुक को अपना सकते हैं।
फ्रंट ओपन लॉन्ग कुर्ती:

आप कल फ्रंट कट कुर्ती बहुत ट्रेंड में चल रही है, यह दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं और इसको कैरी कर के आपका लुक भी सबसे अलग लगेगा। यह जोर्जेट मटेरियल से बनी है और इसमें स्लीव के कई सारे डिजाइन आपको मिल जाएंगे। कुर्ती की लंबाई एंकल तक है और यह वाइट कलर में बहुत ही प्यारी लगती। इस कुर्ती में राउंड नेक है, और यह लार्ज, XL और 2XL साइज में उपलब्ध है।
तो ये हैं कुछ खास लॉन्ग कुर्ती विद जीन्स, जिसको कैरी कर के आपका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश होगा। इन कुर्ती के साथ आप सही ज्वेलरी, अच्छा हेयर स्टाइल और सही फूटवियर को चूज करे तो आप का लुक सबसे अलग और खूबसुरत लगेगा।
