गर्मियों के लिए ट्राई कर सकते हैं जींस के साथ कुर्ती के ये नए डिजाइन: Jeans for Kurti
Jeans for Kurti

गर्मियों के लिए ट्राई कर सकते हैं जींस के साथ कुर्ती के यह नए डिजाइन : Jeans kurti designs

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन कुर्तियों का इस्तेमाल आप जींस के साथ कर सकते हैं।

Jeans for Kurti : गर्मी का मौसम शुरू होते ही हम ऐसे कपड़ों की तलाश करते हैं जिन्हें पहनने में हमें कंफर्टेबल फील हो। इसी के साथ अक्सर लाइटवेट कुर्ती पहनना ज्यादा पसंद किया जाता है। कुर्ती को हम पेंट, पजामी, जींस इन सभी के साथ पहन सकते हैं। यह पहनने में ज्यादा खूबसूरत लगती है। जहां पजामी और पेंट की बात आती है तो यह आपको ट्रेडिशनल लुक देती है।

वहीं अगर जींस की बात आती है तो यह हमें मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। कुर्ती के फैब्रिक के लिए आप स्किन फ्रेंडली फैब्रिक का चुनाव करते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन कुर्तियों का इस्तेमाल आप जींस के साथ कर सकते हैं। यह पहनने में एकदम परफेक्ट ऑप्शन होता है और उतने ही ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं।

Also read : जींस-टॉप पर पहनें इस तरह के इयररिंग्स, दिखेंगी स्टाइलिश

एक बार ट्राई करें पेप्लम डिजाइन कुर्ती 

Jeans for Kurti
peplum kurti with jeans

अगर आप लॉन्ग कुर्ती पहनना पसंद नहीं करते हैं तो इस तरह की शॉर्ट कुर्ती पहन सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और जींस के साथ एकदम परफेक्ट लुक देती है। इस तरह की कुर्ती को आप स्लिम लुक वाली जींस और हाई हील्स के साथ ट्राई कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है। यह स्टाइल एकदम परफेक्ट भी होता है। अगर आप परफेक्ट पार्टी लुक के लिए इस तरह की ड्रेस को ट्राई करना चाहते हैं तो यह आपको बेस्ट लुक दे सकती है।

ट्राई करें नायरा कट कुर्ती डिजाइन

naira cut kurti
naira cut kurti with jeans

आज के समय में देखा जाए तो मार्केट में नायरा का डिजाइन वाली कुर्ती बहुत ही ज्यादा देखने को मिलती है। यह अक्सर लोगों को पसंद भी आती है। अगर आप इस तरह की कुर्ती पहनना पसंद करते हैं तो इसे जींस के साथ ट्राई कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है। इस कुर्ती के साथ में आप एंकल लेंथ या बैगी पैंट भी ट्राई कर सकते हैं। वह भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप सिल्वर नेकलेस भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखाई देता है।

ट्राई करें आलिया कट कुर्ती वाली डिजाइन

alia cut kurti
alia cut kurti with jeans

चूड़ीदार डिजाइन और लेस वर्क की मदद से बनाई गई यह कुर्ती बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और वही देखा जाए तो यह परफेक्ट लुक भी देती है। अगर आप इस तरह की कुर्ती बनवाने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल भी करते हैं तो इस तरह की कुर्ती खूबसूरत लगेगी। इस तरह की कुर्ती अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह लगभग ₹400 से लेकर ₹500 तक आसानी से मिल जाती है।

Front slit kurti
Front slit kurti with jeans

इस तरह की कुर्ती खासकर पतली लड़कियों पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। अगर आप चाहे तो इस तरह की कुर्ती को बनवाने के लिए पुरानी सिल्क साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रंट में आप बटन भी लगवा सकते हैं इसके जरिए आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो अंदर की तरफ इनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अगर आप भी जींस के साथ कुर्ती ट्राई करना चाहते हैं और गर्मियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन देख रहे हैं तो इस तरह के कपड़े बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और यह पहनने में एकदम परफेक्ट लुक देते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...