Bigg Boss 18 Contestant News: टेलीविजन का चर्चित शो बिग बॉस एक बार फिर अपने अगले सीजन के लिए चर्चा में बना हुआ है। शो के अगले सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस सीजन 18 के लिए कहानी सितारों का एप्रोच किया गया है लेकिन कुछ नहीं इसका नाम सुनते ही इसे ठुकरा दिया है तो कुछ इसका हिस्सा बनने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। बिग बॉस की टीआरपी को दोगुना बनाने के लिए मेकर्स हर संभव प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में टेलीविजन के कई सितारों को अप्रोच किया जा रहा है और अब इस लिस्ट में कई सालों से टीवी पर धूम मचा रहे एक कलाकार का नाम भी सामने आया है।
Also read: के बी सी कंटेस्टेंट ने अविवाहित महिलाओं को बताया बोझ, बिग बी ने लगाई फटकार: KBC 16 Update
धीरज धूपर को किया अप्रोच
बिग बॉस सीजन 18 के लिए टेलीविजन के चर्चित एक्टर धीरज धूपर को अप्रोच किया गया है। उन्हें कुंडली भाग्य में बेहतरीन काम करते हुए देखा गया और इन दिनों वह रब से है दुआ में दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक एक्टर को लंबे समय से अप्रोच किया जा रहा है और उम्मीद है कि वह शो का हिस्सा बन जाएंगे। बताया जा रहा है कि मीडिया ने धीरज धूपर से इस बारे में बात करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई कमेंट नहीं किया। अगर वह इस शो का हिस्सा बनते हैं तो यह उनका दूसरा रियलिटी शो होगा क्योंकि इससे पहले उन्हें झलक दिखलाजा सीजन 10 में देखा जा चुका है।
इन्होंने ठुकराया बिग बॉस
एक तरफ धीरज धूपर के शो का हिस्सा बनने की उम्मीद जताई जा रही है और दूसरी तरफ कुछ सितारों ने इसे ठेंगा भी दिखा दिया है। इस लिस्ट में सुरभि ज्योति, शोएब इब्राहिम, सुधांशु पांडे और अनिरुद्ध आचार्य जैसे नाम शामिल है।
