Bigg Boss 18 का पहला प्रोमो रिलीज, शो के 24 घंटे के अंदर ही रजत दलाल ने इस कंटेस्टेंट को दी धमकी: Bigg Boss 18 Update
Bigg Boss 18 Update

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर को हो चुकी है और फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जिन्हें ऑडियंस को एंटरटेन करना है। हमेशा की तरह, सलमान खान इस सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं। शो के पहले प्रोमो में देखा गया कि पहले ही 24 घंटों के भीतर कंटेस्टेंट रजत दलाल की किसी अन्य कंटेस्टेंट से लड़ाई हो गई, और उन्होंने उसे “भूत” बनाने की धमकी भी दे डाली। यह सीजन भी ड्रामा, मनोरंजन, और नई चुनौतियों से भरा हुआ है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। शो के पहले एपिसोड ने ही इसे लेकर काफी चर्चाएं शुरू कर दी हैं।

Also read: टेलीविजन के इस चर्चित सितारे को बिग बॉस 18 के लिए किया गया अप्रोच, इन सितारों ने दिखाया ठेंगा: Bigg Boss 18 Contestant News

रजत दलाल की एंट्री ने पहले ही दिन से शो को किया हाइलाइट

बिग बॉस 18 के इस सीजन में फेमस फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल की एंट्री ने पहले ही दिन से शो को हाइलाइट कर दिया है। रजत दलाल अपने गुस्सैल स्वभाव और विवादास्पद बयानों के कारण काफी समय से चर्चा में रहे हैं। उनके प्रोमो में दिखाए गए बयान ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है, जिसमें उन्होंने कहा, “चार दिन में 4 केस लगे थे मुझ पर,” जिससे उनके पिछले विवादों का जिक्र हुआ।

फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत ने किया पंगा

कंटेस्टेंट तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने रजत से उनके हाल के विवाद, जिसमें एक “गाड़ी वाला सीन” भी शामिल था, पर टिप्पणी की। इस पर रजत ने गुस्से में जवाब दिया, “पूरे भारत ने वीडियो देखी, आपने बाइक गिरते हुए देखी,” जिस पर बग्गा ने तुरंत हामी भरी, जिससे बहस और गरम हो गई।रजत का इस तरह का बर्ताव शो के शुरुआत से ही उनके व्यक्तित्व और विवादों को दर्शाता है, जिससे इस सीजन में उनके सफर के बारे में और अधिक उत्सुकता पैदा हो रही है।

रजत की तजिंदर पाल सिंह बग्गा को धमकी

बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा और रजत दलाल के बीच तीखी बहस होती है। बहस के दौरान रजत अपना आपा खो बैठते हैं और तजिंदर को चेतावनी देते हुए कहते हैं, “यहां सब देख रहे हैं, तो हिसाब से बात करो। 2 मिनट में भूत बना दूंगा।” यह बयान उनके आक्रामक व्यक्तित्व को दर्शाता है, जिसके कारण वे अक्सर विवादों में घिरते रहते हैं। हाल ही में, रजत दलाल पर एक बाइक सवार को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने का आरोप लगा था, जो उन्हें विवादों में लाया। इस घटना ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को भी जन्म दिया और उनके नाम को मीडिया में बार-बार उछाला गया। इस विवाद ने उनके बिग बॉस के सफर की शुरुआत को और भी अधिक नाटकीय बना दिया है। इस तरह के बयानों और विवादों के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में उनका सफर कैसा रहता है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...