बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाएं तो इन चीजों को साथ ले जाना ना भूलें: Mountain Vacation with Kids
Mountain Vacation with Kids

बच्चों के साथ घूमने का आनंद लेना है, तो ये चीजें रखें साथ

बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाना इतना मुश्किल भी नहीं है, अगर आप घूमने जाने से पहले इसकी तैयारी अच्छे से कर लेंI

Mountain Vacation with Kids: वैसे तो पहाड़ों पर घूमने जाना सभी को पसंद होता है, लेकिन जब बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाने की बारी आती है, तो छोटी-छोटी चीजों के कारण कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से पेरेंट्स के मन में यही विचार आता है कि अगली बार से पहाड़ों पर घूमने के लिए नहीं आएंगेI लेकिन बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाना इतना मुश्किल भी नहीं है, अगर आप घूमने जाने से पहले इसकी तैयारी अच्छे से कर लें, तो आप पहाड़ों पर बच्चों के साथ घूमने का भरपूर लुफ्त उठा सकती हैंI

Also read: पहाड़ों पर घूमने जाएं तो सेल्फी लेते समय ध्यान रखें 5 जरूरी बातें

Mountain Vacation with Kids
Keep necessary medicines with you

कुछ बच्चों के साथ ऐसा होता है कि जब वे पहाड़ों पर घूमने के लिए जाते हैं तो उन्हें वहां उल्टी होने लगती हैI कई बार थकावट के कारण यहाँ बच्चों को बुखार भी आ जाता हैI मौसम ठंडा होने के कारण बच्चों को खांसी-जुकाम होना लगभग तय ही होता हैI ऐसे में पेरेंट्स घूमने के बजाए सिर्फ परेशान ही होते रहते हैंI इसलिए जब आप बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग करें, तो पैकिंग करते समय अपने साथ उल्टी व बुखार की दवाइयों के साथ-साथ  कुछ जरूरी दवाइयां भी जरूर रखें, ताकि वहां आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना होI 

fruits and light snacks
Keep dry fruits and light snacks with you

जब आप बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जा रही हैं तो अपने बैग में काजू, बादाम या अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स जरूर रखें, क्योंकि पहाड़ों पर कई जगहों पर दूर-दूर तक खाने के लिए कुछ भी नहीं होता हैI ऐसे में अगर बच्चों को भूख लग जाती है तो वे आपको परेशान ना करें और आपको भी अपने बच्चों को भूखा ना रखना पड़ेI इससे बच्चों की भूख भी मिटेगी और हेल्थ भी नहीं बिगड़ेगीI

Pack warm clothes properly

ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि पहाड़ों पर सिर्फ सर्दियों के मौसम में ही गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती हैI पहाड़ों पर मौसम कब ठंडा हो जाता है, इसका पता लगाना मुश्किल होता है, इसलिए अगर आप गर्मी के मौसम में भी पहाड़ों पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो गर्म कपड़ों की  पैकिंग अच्छे से करें, ताकि वहां बच्चे ठण्ड के कारण परेशान ना हों और आपको भी वहां ठण्ड से बचने के लिए बेकार में गर्म कपड़े ना खरीदने पड़ेI

power bank
Torch and power bank with you Keep in mind

पहाड़ों पर जब मौसम खराब होता है तो वहां बहुत जल्दी लाइट चली जाती है, जिसकी वजह से रात के समय काफी अँधेरा हो जाता हैI ऐसे में जब आपके साथ छोटे बच्चे होते हैं तो टेंशन लगी रहती है कि कहीं बच्चे को अँधेरे में चोट ना लग जाएI इसलिए जब आप बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाएँ तो अपने साथ टॉर्च और पावरबैंक भी जरूर लेकर जाएँ, ताकि जरूरत पड़ने पर आप परेशान होने के बजाए इनका इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित रख सकेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...