Hair Straightening Serum
Hair Straightening Serum

Hair Straightening Serum: हम सभी बालों की मदद से अपने लुक को एन्हॉन्स करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम। मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के अलग-अलग हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम आसानी से मिल जाएंगे। ये सीरम ना केवल बहुत अधिक महंगे होते हैं, बल्कि कई बार इनमें कुछ हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया जाता है, जो आपके बालों को डैमेज कर सकता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप खुद घर पर ही हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाकर तैयार करें।

Also read: नेल एक्सटेंशन के बाद डैमेज नेल्स को ठीक करने के टिप्स

घर पर बने सीरम में अक्सर नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपके बालों को हार्श केमिकल्स की मार नहीं झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं, होममेड सीरम को आप अपने बालों की जरूरत के अनुसार आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। चूंकि घर पर बना सीरम नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से तैयार किया जाता है, इसलिए इसे अधिक किफायती ऑप्शन माना जाता है। घर पर बने सीरम में आम तौर पर कम सिंथेटिक सामग्री होती है, जिससे आपके बालों पर प्रोडक्ट बिल्ड-अप का जोखिम कम हो जाता है। घर पर बना हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बालों के लिए एक या दो नहीं, बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाने की कुछ आसान विधियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने पैसे भी बचा सकते हैं और बालों की बेहतर केयर कर सकते हैं-

नारियल का दूध और शहद बालों को भरपूर नमी और पोषण प्रदान करते हैं। साथ ही इस सीरम को बनाते समय जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों में शाइन एड करता है और उसे स्मूथ बनाता है। इसे बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने में मदद मिलती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप नारियल का दूध
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल

हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में नारियल का दूध, शहद और जैतून के तेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब तैयार मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक नम बालों पर लगाएं।
  • अब आप इसे शॉवर कैप से ढक दें और करीबन 30-45 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोएं और हमेशा की तरह शैम्पू करें।
  • आप सप्ताह में एक से दो बार इस सीरम को बनाकर लगाएं। इससे आपको जल्द ही बालों के टेक्सचर में अंतर नजर आने लगेगा।
Hair Straightening Serum
Hair Straightening Serum

केले में पोटैशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों को मुलायम और पोषण देते हैं, जबकि जैतून का तेल और शहद नमी और चमक देते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल नेचुरली स्ट्रेट व शाइनी नजर आने लगते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 1 पका हुआ केला
  • 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मसल लें और उसमें जैतून का तेल और शहद मिलाएं।
  • ध्यान दें कि उसमें किसी तरह की गांठ ना हों, अन्यथा यह आपके बालों में चिपक सकती है।
  • मिश्रण एकदम स्मूथ होना चाहिए।
  • अब इस मिश्रण को नम बालों पर समान रूप से लगाएं।
  • शॉवर कैप से ढकें और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • गुनगुने पानी और शैम्पू से अच्छी तरह धोएं।

एप्पल साइडर विनेगर की मदद से भी हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाया जा सकता है। जहां सिरका बालों के क्यूटिकल को चिकना करने और फ्रिज़ को कम करने में मदद करता है। वहीं, ऑलिव ऑयल नमी और चमक देता है। शहद हाइड्रेशन को लॉक करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाने का तरीका-

  • एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर, ऑलिव ऑयल और शहद डालकर मिक्स करें।
  • तैयार सीरम को नम बालों पर लगाएं। आप सिरों पर खासा ध्यान दें।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें।
Hair Straightening Serum
Hair Straightening Serum

अगर आप चाहें तो दूध और शहद की मदद से भी हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। दूध में प्रोटीन होते हैं जो बालों को मज़बूत और मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इससे बालों को स्ट्रेट लुक मिलने में मदद मिलती है। वहीं, शहद नमी और चमक देता है। जैतून का तेल हीट डैमेज को रोकने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप होल मिल्क
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल

हेयर स्ट्रेटनिंग सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में दूध, शहद और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
  • अब तैयार सीरम को नम बालों पर लगाएं।
  • सीरम बालों पर अप्लाई करते हुए लेंथ और सिरों पर ध्यान दें।
  • इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...