जानिए पौधों के लिए कितना लाभदायक है बोन मील: Bone Meal for Gardening 
Bone Meal for Gardening 

बोन मील खाद की ख़ास बात

बाज़ार में आपको कई तरह की खाद मिल जाती है। ऐसी ही एक खाद है बोन मील, जिससे आपके पौधों को भरपूर पोषक तत्व मिलता है।

Bone Meal for Gardening: गार्डनिंग करना कोई आसान काम नहीं है। पौधे लगाने से लेकर उसकी दिन-प्रतिदिन देखभाल करना आसान काम नहीं होता है। पौधे को हरा भरा रखना और उनकी ग्रोथ पर ध्यान देना एक बड़ा टास्क होता है। इसके लिए आपको समय समय पर खाद पानी देने की ज़रूरत होती है। बाज़ार में आपको कई तरह की खाद मिल जाती है। ऐसी ही एक खाद है बोन मील, जिससे आपके पौधों को भरपूर पोषक तत्व मिलता है। हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि बोन मील क्या है और पौधों में इसे डालने के क्या फायदे है। 

Also read: कड़ी धूप से झुलस रहे तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडे खाद, तुरंत दिखेगा असर

Bone Meal for Gardening 
What is bone meal?

बोन मील हड्डियों से बनने वाली एक तरह की खाद है। जिसे मरे हुए जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है। खाद बनाने की इस प्रक्रिया में सबसे पहले हड्डियों को उबाल कर पीसा जाता है। जिससे यह एक पाउडर के रूप में आ जाता है। इस पाउडर को हम सब बोन मील के नाम से जानते हैं। इसमें फास्फोरस, कैल्शियम और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो किसी भी पौधे के विकास के लिए ज़रूरी है।  

 roots of plants
Strengthens the roots of plants

बोन मील के कई काम हैं। जिसमें से एक पौधों की जड़ों को मजबूत करना है। यदि आपके गार्डेन में लगे पौधे अचानक से मुरझा जाते हैं तो यह उनका कमज़ोर होना दर्शाता है। यदि आप उसमें बोन मील का इस्तेमाल करेंगे तो आपके पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा और उनकी जड़े मज़बूत होंगी। ऐसे में आपके पौधे बीमारियों के प्रभाव से बचे रहेंगे और मरेंगे नहीं। लेकिन इसका उपयोग समय समय पर संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए। 

flowers
Increases the number of flowers

बोन मील पौधे में फूल लाने में भी सहायक होता है। यदि आपके गार्डेन में लगे पौधों ने फूल देना बंद कर दिया है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए। बोन मील के इस्तेमाल से आपके पौधे स्वस्थ होंगे और इनका विकास बहुत ही तेज़ी से होगा। इसके उपयोग से आपके पौधे में फूल आने लगेंगे और पौधे टूटेंगे भी नहीं। आपका गार्डेन ख़ूबसूरत और हरा भरा दिखेगा। 

flowers
Strengthens the stem of the plant

बोन मील आपके पौधे को मज़बूत बनाने का काम करता है। यदि आपके पौधे कमज़ोर हैं और उनके तने की ग्रोथ सही से नहीं हो रही है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए। बोन मील में मौजूद नाइट्रोजन बहुत कम और फोस्फोरस के प्रभाव से पौधे के तने और जड़ मजबूत होंगे। 

use bone meal
How to use bone meal

बोन मील के कई लाभ हैं लेकिन इनका उपयोग करने भी आना चाहिए। यदि आप इनका सही से उपयोग नहीं करते हैं तो इसका वह लाभ नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं। सबसे पहली बात आपके गार्डन की मिट्टी का पीएच 7 से कम है, तब बोन मील का काफी फायदेमंद होगा। पौधा लगाने से पहले मिट्टी में बोन मील को अच्छी तरह मिला लें। बोन मील एक खाद है जिसे मिट्टी में पूरी तरह से विघटित होने में लगभग 4 महीने का समय लगता है, जिसकी वजह से इसका प्रभाव लम्बे समय तक बना रहता है। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...