बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जाएं तो ना करें ये 5 गलतियां: Relationship Tips
Relationship Tips

शादी के लिए लड़की देखने जाएँ, तो ये गलतियाँ करने से बचें

शादी से पहले ही अपनी होने वाली बहू से सासू माँ को काफी उम्मीदें होती हैं, जिसकी वजह से जब वे किसी लड़की से मिलने जाती हैं तो अनजाने में ही कुछ गलतियाँ कर देती हैंI

Relationship Tips: हर माँ का सपना होता है कि वह अपने बेटे के लिए सबसे सुंदर और सुशील बहू खोज कर घर लाए, जो उनके बेटे को खुश तो रखे ही साथ ही पूरे परिवार को भी जोड़ कर रखेI इसी वजह से वे शादी से पहले ही अपनी होने वाली बहू से काफी ज्यादा उम्मीदें लगा लेती हैं और जब वे अपने बेटे के लिए किसी लड़की से मिलने के लिए जाती हैं, तो अनजाने में ही कुछ गलतियाँ कर देती हैंI जिसकी वजह से कई बार शादी तय होने से पहले ही बात बिगड़ जाती है या फिर उनकी गलतियों के कारण शादी के बाद सास-बहू का रिश्ता मजबूत नहीं बन पाता हैI इसलिए जरूरी है कि जब भी आप अपने बेटे के लिए लड़की देखने जाएँ तो ये गलतियाँ करने से बचेंI

Also read: जब सासू माँ साथ रहने आएं, तो ना करें ये गलतियां

Relationship Tips
Never stop the boy and the girl from meeting

कभी भी लड़का-लड़की को अकेले मिलने से ना रोकें, बल्कि खुद से उन्हें अकेले मिलने के लिए कहेंI आपके ऐसा करने से लड़की को भी लगेगा कि उसकी होने वाली सासू माँ नए विचारों वाली हैंI इससे लड़का और लड़की दोनों को एकदूसरे को समझने में आसानी होगी और उन्हें शादी का निर्णय लेने में कोई परेशानी नहीं होगीI

underestimate
Do not try to underestimate the girl

जब आप बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जाएँ तो कभी भी उस लड़की को अपने बेटे के सामने कम आंकने की कोशिश ना करें और ना ही बात-बात पर अपने बेटे का गुणगान ही करते रहेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप सामने वाले के मन में अपने लिए नकारात्मक छवि बनाने की कोशिश करती हैंI

expenses
Do not make the girl’s family bear the expenses

अक्सर ऐसा होता है कि जब भी लड़के वाले शादी के लिए लड़की देखने के लिए जाते हैं तो सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी लड़की वालों के ऊपर ही डाल देते हैंI आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि किसी भी लड़की को यह पसंद नहीं आता है कि सारा खर्चा उसके पेरेंट्स को ही उठाना पड़ रहा हैI आप जब मिलने के लिए जाएँ तो अपनी तरफ से अरेंजमेंट करेंI

girl's clothes
Do not comment on the girl’s clothes

लड़की आपसे मिलने जो भी कपड़े पहन कर आई है, उसे लेकर कभी भी लड़की को किसी तरह का कोई कमेन्ट ना करेंI ना ही बातों-बातों में उसे यह एहसास दिलाने की कोशिश करें कि आपको उसके कपड़े पसंद नहीं आए हैंI आपका ऐसा करने से लड़की वालों के मन में आपके लिए नकरातमक छवि तो बनती ही हैं, साथ ही सबकुछ अच्छा होते हुए ही रिश्ता नहीं जुड़ पाता हैI

show off
Do not show off your money

आप अमीर हैं, आपके पास बहुत पैसे हैं और आप अच्छी लाइफस्टाइल भी जीती हैं, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि जब आप लड़की वालों से मिलने के लिए जाएँ तो अपने पैसों का घमंड दिखाएँI ऐसा करने से रिश्ता कभी भी अच्छे घर में नहीं जुड़ पाता हैI आप ऐसा करने से बचें और अपना स्वभाव विनम्र रखेंI             

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...