बच्चे को गाली देने से रोकने के लिए समझाएं ये 4 बातें
यदि घर का माहौल नकारात्मक या फिर अशांत होता है, जहाँ परिवार के सदस्य अपशब्दों का उपयोग करते हैं, आपस में लड़ाई-झगड़े करते हैं, तो ऐसे माहौल में बच्चे गलत चीजें ही सीखते हैंI
Stop your child from abusing:बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए जरूरी है कि घर के साथ-साथ उनके आसपास का माहौल भी अच्छा हो, ताकि जब वह सकारात्मक और प्रेमपूर्ण वातावरण में बड़ा हो, तो संस्कारी और विनम्र बनने के साथ-साथ अच्छी बातें भी सीखेI लेकिन यदि घर का माहौल नकारात्मक या फिर अशांत होता है, जहाँ परिवार के सदस्य अपशब्दों का उपयोग करते हैं, आपस में लड़ाई-झगड़े करते हैं, तो ऐसे माहौल में बच्चे गलत चीजें ही सीखते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि वे भी गुस्सैल स्वभाव के बन जाते हैं और गाली देना शुरू कर देते हैंI
अपनी इस गलत आदत के कारण बच्चे स्कूल में भी ऐसा ही व्यवहार करते हैंI ऐसे में जब स्कूल से शिकायत आती है तो पेरेंट्स के लिए बच्चे को समझाना और गाली देने से रोकना काफी कठिन काम हो जाता हैI इसलिए जैसे कि आपका बच्चा कभी अपशब्दों का प्रयोग करे तो आप उसे तुरंत ये 4 जरूरी बातें बताएंI
Also read: साझा कदमों से निभेगी परवरिश की जिम्मेदारी
बच्चे को अच्छी-बुरी भाषा का अन्तर समझाएं

बच्चे बेहद मासूम होते हैं, वे जो देखते हैं वैसा ही सीखते हैंI उन्हें अच्छाई और बुराई का फर्क बहुत ज्यादा नहीं पता होता हैI ऐसे में यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि आखिर अच्छी भाषा और बुरी भाषा में क्या अंतर होता हैI बुरी भाषा का इस्तेमाल करने के क्या नुकसान होते हैं और क्यों इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिएI जब आप अपने बच्चे को अच्छे से समझाएंगी तो बच्चा इसका अन्तर जानने के बाद कभी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगाI
बच्चे के लिए रोल मॉडल बनें

बच्चों के लिए पेरेंट्स उनके रोल मॉडल होते हैंI ऐसे में आप कभी भी उनके सामने गलत भाषा या अपशब्दों का इस्तेमाल ना करें और ना ही इस भाषा का कभी समर्थन करें, क्योंकि अगर आप गलत भाषा का इस्तेमाल करेंगी तो उनके मन में यह बात जरूर आएगी कि पापा-मम्मी भी तो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो फिर मैं क्यों नहीं कर सकता हूँI
गालियों का अर्थ समझाएं

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे कुछ शब्द कहीं से सुनते हैं और उसका इस्तेमाल करने लगते हैंI बच्चों को उस शब्द के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है कि वह क्या बोल रहे हैंI इसलिए जब आपका बच्चा भी कोई अपशब्द या फिर गाली देता है तो आप उसे तुरंत उसका मतलब समझाएं और उस शब्द का अर्थ बताएं ताकि बच्चे को पता हो कि वह क्या गलत बोल रहा हैI
गाली के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताएं

आप अपने बच्चे को गाली देने से रोकने के लिए उसे गाली के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताएंI उसे समझाएं कि गाली का प्रभाव उसकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है, जो लोग गाली देते हैं वे कभी भी एक सफल व्यक्ति नहीं बन पाते हैंI गाली देने वाले लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता है, इसलिए गाली देना गलत आदत हैI
