अस्सी के दशक का अखबार हो रहा है वायरल, विज्ञापन देखकर उड़ जाएंगे होश: 1979 Newspaper Viral india
1979 Newspaper Viral india

अस्सी के दशक का अखबार हो रहा है वायरल, विज्ञापन देखकर उड़ जाएंगे होश

1979 Newspaper Viral india : सोशल मीडिया पर 1979 का अखबार तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल अखबार के बारे में-

1979 Newspaper Viral india : सोशल मीडिया पर आजकल सबकुछ देखना आसान हो गया है। यहां आकर लोग न सिर्फ अपनी खुशी, बल्कि गम बांटने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। इसके साथ ही यह शो-ऑफ करने का भी एक प्लेटफार्म बन चुका है। लोग अपनी छोटी-छोटी खुशियों को यहां बांटने लगते हैं। कुछ लोग इंस्टा पर अपनी चीजें शेयर करते हैं। वहीं, कुछ लोग व्हॉट्सएप स्टोरी के जरिए अपने समाचारों को पोस्ट करते हैं। लेकिन जरा सोचिए, जब व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टा नहीं था, तो लोग अपनी स्टोरी किस तरह शेयर करते होंगे? अगर आप इस सोच में डूब गए हैं, तो बता दें कि इसका जवाब है, अखबार। जी हां, इन दिनों जिस तरह अपनी खुशियों और सफलताओं को लोगों को पहुंचाना आसान हो गया है। वहीं, एक समय ऐसा भी था, जब लोग अपनी सफलताओं को अखबार के जरिए शेयर करते थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अखबार वायरल हो रहा है। इस अखबार पर छपे विज्ञापन को देखकर लोग उस समय के बारे में सोच रहें हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह अखबार देखकर हंसी भी आ सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Also read: क्या आपके पार्टनर को भी है शक करने की बीमारी? इस समस्या को दूर करने का सबसे आसान उपाय

1979 Newspaper Viral india
1979 Newspaper

दरअसल, हाल में ही इंस्टाग्राम अकाउंट @indiaculturalhub पर एक अखबार की फोटो शेयर की गई है। यह वायरल हो रहा अखबार सन् 1979 का बताया जा रहा है। यह कौन सा अखबार है, इस बारे में तो किसी को पता नहीं है। लेकिन इस अखबार पर Man travelling abroad publish ad 1979 viral video काफी ज्यादा रोचक है। दरअसल, इस अखबार पर एक विज्ञापन छपा है, जिसमें एक शख्स विदेश यात्रा पर जा रहा था और उसको बधाई देने के लिए अखबार पर विज्ञापन लगाया गया है।

1979 Newspaper Viral
1979 Newspaper Viral

वायरल हो रहे, अखबार के वीडियो के ऊपर बाएं की ओर 28 तारीख सन् 1979 लिखी है। हालांकि, अखबार किस महीने का है, इस बारे में नहीं बताया गया है। इस वायरल वीडियो में एक विज्ञापन दिखाया गया है, जिसमें प्रहलाद शेट्टी नाम के व्यक्ति को विदेश यात्रा की बधाई देने के लिए विज्ञापन छपवाया गया है। शख्स कोहिनूर रोलिंग शटर्स और इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर के डायरेक्टर थे। वे कंपनी की ओर से ब्रिटेन, वेस्ट जर्मनी, स्विट्जर्लैंड जैसे विदेश यात्रा पर ऑफिस की ओर से जा रहे थे।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...