चंदेरी में इस बार स्त्री नहीं, मंडराएगा सिरकटे प्रेत का आतंक: Stree 2 Trailer Release
Stree 2 Trailer

Stree 2 Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के साल 2018 में रिलीज हुए पहले पार्ट को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। गुरुवार को ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। ट्रेलर के सामने आते ही फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Also read: चंदेरी में फैलेगा सरकटे का आतंक, बचाने आ रही स्‍त्री: Stree 2 Teaser Release

चंदेरी में मंडराएगा सिरकटे का आतंक

YouTube video

फिल्म केपहले पार्ट में स्त्री के खौफ के चलते लोग शाम होने के बाद घर से निकलने में डरते थे। लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में स्त्री नहीं बल्कि चंदेरी में सिरकटे प्रेत का आतंक मंडराएगा। ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है। जिसमें वो सिरकटे प्रेत के बारे में बिक्की यानि राजकुमार राव को बता रहे हैं। ट्रेलर के मुताबिक सिरकटा प्रेत इलाके की लड़कियों को उठाकर ले जाता है। इस बात का पता चलते ही लोग स्त्री की ही तरह बिक्की से सिरकटा प्रेत को भगाने की बात कहते हैं। वहीं फिल्म में श्रद्धा कपूर के लिए राजकुमार राव फीलिंग्स की भी हल्की झलक दिखेगी। कुल मिलाकर फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का बेस्ट कॉम्बिनेशन दिखाई देने वाला है। फिल्म में कैसे बिक्की एंड गैंग श्रद्धा कपूर के साथ मिलकर चंदेरी को सिरकटे प्रेत से बचाते हैं ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

Also read: हो जाइए तैयार, इस दिन फिर लौट कर आ रही है हसीन दिलरूबा: Phir Aayi Hasseen Dillruba Releasing Date

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

ट्रेलर से पहले फिल्म के पोस्टर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी। अब ट्रेलर देखने के बाद उनकी एक्साइटमेंट में जबरदस्त इजाफा हुआ है। श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टा पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया है जिसपर फैंस गजब के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स का दावा है फिल्म 200 करोड़ पार करेगी। एक ने यूजर का कहना है कि ये फिल्म हमारी उम्मीदों से कहीं आगे होगी!, वहीं अन्य यूजर्स भी फिल्म को लेकर अच्छा एक्साइटमेंट भरा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...