अरमान से सब कुछ छीन लेगी कावेरी, सरेआम करेगी बेइज्जत: YRKKH Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

YRKKH Update: राजन शाही के शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिलहाल अभीरा और अरमान की कहानी दिखाई जा रही है। यह दोनों अपनी शादी के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं। इनकी शादी को लेकर पोद्दार हाउस में हर कोई काफी एक्साइटेड है लेकिन कावेरी नहीं चाहती कि उनकी शादी हो जाए। दादी सा उनकी शादी को मंजूरी नहीं दे रही है और सख्त खिलाफ है। उन्होंने घर छोड़कर जाने का फैसला कर लिया है और घर की चाबी विद्या को थमा दी है। अरमान उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं सुनती है।

read also: बिग बॉस के घर से बेघर हुईं पायल मलिक,अरमान और कृतिका को दिया ये मैसेज: Bigg Boss OTT 3

आने वाले एपिसोड में कावेरी यानी दादी गुस्से में अभीरा को बुरा भला कह देती हैं और अपनी कर में बैठकर जाती है। तभी उन्हें घर वालों की बातें याद आती है और उन्हें दिल में दर्द होता है और कारपेट से टकरा जाती है। रूही उनकी मदद के लिए आती है और अस्पताल लेकर पहुंचती है। घर वाले अस्पताल पहुंचते हैं जहां पता चलता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था लेकिन वह खतरे से बाहर है। इधर काजल और रूही अरमान और अभीरा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।

कावेरी से सभी घर लौटने को कहते हैं लेकिन वह नहीं मानती। उधर अरमान और अभीरा यह बात जानकर टूट जाते हैं। अरमान शादी करने को कहता है लेकिन अभीरा मना कर देती है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या अभीरा से वादा लेती है कि वह अरमान को परिवार से दूर नहीं जाने देगी। जब तक दादी सा परमिशन नहीं देती तब तक शादी नहीं करेगी। वहीं अब शो में रोहित की वापसी दिखाई जाएगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...