‘‘ऐसा क्यों लगता है कि मेरी सभी जानकार गर्भवती महिलाएं इन दिनों सी-सैक्शन से ही शिशु को जन्म दे रही हैं?”

पिछले कुछ सालों में सी-सैक्शन काफी होने लगे हैं, जिसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

सुरक्षा :- यह माँ व शिशु के लिए सुरक्षित है क्योंकि आजकल उन्नत तकनीकों का प्रयोग होता है।

बड़े शिशु :- अक्सर शिशु का आकार बड़ा होने पर उसे योनि मार्ग से बाहर नहीं निकाला जा सकता इसलिए यह ऑपरेशन करना पड़ता है।

बड़ी माएँ :- जी हाँ मोटापे की वजह से भी सी‒सैक्शन करना पड़ता है। यदि माँ मोटी है तो उसका प्रसव काल लंबा होगा और आप्रेशन की मेज पर ही पूरा हो पाएगा।

बड़ी आयु की मांएँ :- तीस वर्ष की आयु से अधिक वाली मांओं को भी सी-सैक्शन करवाना पड़ सकता है या फिर वे किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हों।

दोबारा सी-सैक्शन होना :- कुछ मामलों में डॉक्टर एक सी-सैक्शन के बाद दूसरी बार योनिमार्ग से जन्म देने को कहते हैं यदि उससे बात न बने तो वे दूसरे आप्रेशन की इजाजत देते हैं।

कम से कम उपकरणों के साथ डिलीवरी:- आजकल बहुत थोड़े शिशु फोरसेप या फिर दूसरे उपकरणों की मदद से जन्म लेते हैं।इसका मतलब है कि डॉक्टर ऐसा करने की बजाए ऑपरेशन करना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं।

माँओं की गिनती :- आजकल मांएं भी ऐसा करना चाहती हैं क्योंकि यह सुरक्षित व दर्द रहित तरीका है।

संतुष्टि :- अस्पतालों में इस प्रक्रिया को पहले से काफी संतुष्टिदायक बना दिया गया है। इस प्रक्रिया में प्रसव की तुलना में समय भी काफी कम लगता है।

ये भी पढ़ें-

जाने क्या है रक्तस्त्राव के संकेत और लक्षण

डॉक्टर से जानकारी रखें

हर चीज पर लगातार नज़र रखें

आप हमें फेसबुक,ट्विटर,गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।