सामग्री- 

बची हुई मिक्स सब्जी, मक्खन, पाव भाजी मसाला, नींबू का रस, कटे हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, नमक स्वाद के अनुसार।

विधि-

  • आलू, गोभी, मटर, बीन, गाजर आदि की बची हुई मिक्स सब्जी को एक कड़ाही में मक्खन डालकर गर्म कीजिए,
  • अब उसमें पाव भाजी का मसाला, नींबू का रस और अपने स्वाद के अनुसार मसाले डालकर थोड़ी देर पकने दीजिए,
  • पाव बन को तवे पर मक्खन डालकर सेंके,
  • और उपर भाजी लगाइये उपर से ताजा कटे हुई प्याज हरी मिर्च टमाटर डालिये गर्मागर्म परोसिये।

ये भी पढ़ें-

टेटली जिंजर ग्रीन टी पिंडी छोले

मसाला चिक पीस हम्मस विद सालसा एंड पंजाबी पापड़

ट्राई करें ये 4 झटपट बनने वाले किटी पार्टी रेसिपीज़

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।