सलमान खान की फिल्म भारत अपने दमदार स्टारकास्ट की वजह से शुरू से चर्चाओं में रही है। पहले ये चर्चाएं थी कि फिल्म में लंबे अरसे बाद सलमान और प्रियंका एक साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं, फिर अचानक से अपनी सगाई की वजह से प्रियंका का ये फिल्म छोड़ने का निर्णय भी सुर्खियों में रहा। इशकी एक वजह तो ये थी कि प्रियंका ने तैयारियों के लिए जहां भारत छोड़ दी थी, वहीं उन्होंने द सेकाई इज़ पिंक की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बहरहाल, भारत के निर्माताओं ने बिना समय गवांए फिल्म की टीम में कटरीना कैफ को शामिल कर लिया। 

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

लेकिन जिस फिल्म को प्रियंका ने छोड़कर स्काई इज़ पिंक को चुना, उसे करने के लिए कटरीना क्यों तैयार हो गई, ये पूछने पर कटरीना ने कहा कि ये फिल्म वो सिर्फ अपने दोस्त और निर्देशक अली अब्बास ज़फर के प्रति प्यार और सम्मान के लिए कर रही हैं। उन्होने कहा कि उनकी लाइफ में फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर ज़िन्दा है के समय के अनुभव बहुत मायने रखते हैं और यही वजह है कि जब उनके दोस्त अली ने उन्हें ये स्क्रिप्ट भेजी तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हामी भर दी। 

कटरीना और अली अब्बास ज़फर की दोस्ती का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अली कटरीना को गोल्डफिश के नाम से बुलाते हैं।