करीना कपूर के यह 7 फूड सीक्रेट्स जो कर देंगे आपको हैरान: Kareena Kapoor Food Secrets
Kareena Kapoor Food Secrets

Kareena Kapoor Food Secrets: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान की सोशल मीडिया उपस्थिति ने कई लोगों का ध्यान खींचा है। करीना 25 मार्च को फिल्म “क्रू” मे दिखने वाली है। वो जब से इंस्टाग्राम से जुड़ी हैं, करीना ने नियमित रूप से अपने दिन-प्रतिदिन के अपडेट शेयर किए हैं – बीटीएस वीडियो से लेकर परिवार और दोस्तों के साथ अपने पलों के साथ-साथ अपनी छुट्टियों की स्टोरी भी शेयर करती रहती है । इनमें से एक जो हमें सबसे ज्यादा पसंद है, वह है उनकी फूड डायरी।  

उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट के से पता चलता खाने की बहुत बड़ी शौकीन हैं, और स्वादिष्ट भोजन से भरी टेबल से उन्हें कोई नहीं हटा सकता हैं। यह कोई दूर देश का विदेशी खाना नहीं है जिसका करीना सबसे ज्यादा आनंद उठाती हैं। उनके पसंदीदा भोजन कुछ सबसे नियमित खाने हैं जिन्हें हम सब भी चाव से खाते हैं। उनके फूड डायरी में 7 खाने ऐसे है जिसे वो कभी खाना नहीं छोड़ सकती है।

Also read : करीना कपूर की केजीएफ स्‍टार यश की अगली फिल्‍म में एंट्री: Kareena Kapoor

अगर करीना के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और स्टोरीज पर उनके द्वारा शेयर की गई दर्जनों तस्वीरें पर विश्वास किया जाए, तो करीना को किसी भी दिन बिरयानी खाना पसंद है। कुछ महीने पहले करीना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बिरयानी के प्रति उनका प्यार साफ झलक रहा था। वीडियो में उन्हें अपनी वैनिटी वैन में खुशबूदार बिरियानी का आनंद लेते देखा जा सकता है। ऐक्ट्रेस के साथ उनकी टीम भी थी।

अपनी फेवरेट कॉफी प्लेस का खुलासा करने से लेकर सोशल मीडिया पर कॉफी से संबंधित मीम्स शेयर करने तक, करीना अपने कॉफी मग के बिना कुछ नहीं है। जहाँ तक उनकी पसंदीदा कॉफ़ी जगह की बात है, तो यह लंदन में प्रसिद्ध प्रेट ए मंगर है। अक्सर करीना को उनके कॉफी मग के साथ स्पॉट किया गया है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि करीना दुनिया भर में अपनी छुट्टियों के दौरान कितने विदेशी भोजन की आदी हैं, लेकिन सब की तरह उनका आराम भी घर के दाल-चावल में ही है। करीना ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया जहां उन्होंने बताया था कि उनका सबसे पसंदीदा भोजन घर का बना चावल और दाल की एक गर्म प्लेट है जिसके ऊपर एक चम्मच देसी घी डाला गया हो।

दाल-चावल हममें से बहुतो के लिए एक आरामदायक भोजन हो सकता है, खाने के शौकीन होने के नाते हमारे पास अन्य खाने के लिए भी एक सोफ्ट कॉर्नर होता है। और करीना भी अलग नहीं हैं। करीना का पसन्दीदा खाना इटालियन और थाई खाना है! तो जिसमें स्पेगेटी या रैवियोली या थाई करी निश्चित रूप से करीना की फेवरेट है।

देसी खाने के शौकीनों का बहुत पसंदीदा मिठाई घर की खीर है। करीना और उनकी बहन करिश्मा कपूर दोनों को भी दूध की बनी यह भारतीय मिठाई बहुत पसंद है और वे इसे खाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हमने अक्सर कपूर बहनों को दिवाली और गणेश चतुर्थी जैसे उत्सव के अवसरों पर खीर का एक कटोरा खाते हुए देखा है।

Kareena Kapoor Food Secrets
sadhya thali

एक बार ओणम के दौरान, करीना ने इंस्टाग्राम पर साद्य की एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे केरल के व्यंजन पसंदीदा में से एक हैं और साद्या थाली उनका सबसे पसंदीदा भोजन है। जिसमें अलग-अलग तरह की कई सब्जियां शामिल होती है जिनके नाम और रेसिपी अलग ही होती है। कुछ सब्जियों से तैयार होते है और कुछ गुड़ से।

करीना को पिज़्ज़ा खाना बहुत पसंद है और वह इसका एक पीस भी खाने से खुद को रोक नहीं पाती हैं। खैर, जब हाल ही में अर्जुन कपूर ने उन्हें कुछ पिज्जा भेजे तो वह खुद को रोक नहीं सकीं और यहां तक ​​कि उन्होंने इसे पति सैफ अली खान के साथ शेयर करने से भी इनकार कर दिया था।