Overview:
हाल ही में यह जान्हवी कपूर लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई। जैसे ही जान्हवी ने अपने कदम रैंप पर रखें, उनकी स्टाइल और खूबसूरती पर लोगों की निगाहें रुक गईं।
Janhvi Lakme Fashion Look: बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी अदाओं और स्टाइल के लिए हमेशा से ही लाइमलाइट में रहती हैं। जान्हवी जो भी पहनती हैं, वहीं ट्रेंडिंग बन जाता है। वह आज की गर्ल्स के लिए किसी फैशन आइकन और रोल मॉडल से कम नहीं हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इनके लाखों फैंस हैं। हाल ही में यह एक्ट्रेस लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई। जैसे ही जान्हवी ने अपने कदम रैंप पर रखें, उनकी स्टाइल और खूबसूरती पर लोगों की निगाहें रुक गईं। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस का यह लुक साल 2024 की फैशन लिस्ट में टॉप पर रहेगा।
Also read: सुम्बुल तौकीर के इन खूबसूरत लुक्स को देख आप भी ले सकती हैं, आउटफिट इंस्पिरेशन: Celebrity Looks
बनी शो स्टॉपर
एफडीसीआई के सहयोग से आयोजित लैक्मे फैशन वीक में जान्हवी कल्कि के लिए शो स्टॉपर बनीं। सेलिब्रिटी शो स्टॉपर जान्हवी ने इस दौरान डीप वाइन कलर का शानदार, एलिगेंट मरमेड कट लहंगा वियर किया। इस लहंगे की खासियत यह थी कि इसे विक्टोरियन पैटर्न पर डिजाइन किया गया है। इसे हैवी लुक देने के लिए लगाई गई फ्लोरल फिलाग्री और मरमेड सिल्हूट स्कर्ट, सभी विक्टोरियन पैटर्न से प्रेरित दिखीं। इस लहंगे के साथ जान्हवी ने स्टाइलिश ब्लाउज वियर किया। जिसके ओवर-द-शोल्डर ड्रेप और काउल नेकलाइन उसे और भी खास बना रही थी। आमतौर पर गर्मियों की शुरुआत के साथ ही पेस्टल कलर्स ट्रेंड में आ जाते हैं। लेकिन जान्हवी के इस लहंगे का डीप वाइन कलर काफी रॉयल लग रहा था।
ज्वेलरी, मेकअप भी खास
आउटफिट के साथ ही जान्हवी ने अपनी ज्वेलरी और मेकअप पर भी खास ध्यान दिया। एक्ट्रेस ने मिलिमल ज्वैलरी वियर करते हुए सिर्फ ईयररिंग्स वियर किए। जान्हवी ने चूड़ियां पहनना भी अवॉइड किया और खूबसूरत कॉकटेल रिंग्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अपने आउटफिट का लुक और भी बढ़ाने के लिए उन्हें इंडो-यूरोपीय थीम के अनुसार फ्रेंच नॉट हेयरस्टाइल चुना। वहीं हमेशा की तरह वह अपने आई मेकअप को खास बनाना नहीं भूलीं। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप लुक चुना, हालांकि आईशैडो ड्रेस से मैच करता हुआ पसंद किया। गालों पर डार्क पिंक ब्लश और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ डेवी मेकअप लुक में जान्हवी गजब की खूबसूरत लग रही थीं।
शानदार दिखा कल्कि कलेक्शन
इस फैशन शो में डिजाइनर कल्कि ने अपने नए कलेक्शन इनारा को शोकेस किया। इस रेंज के सभी आउटफिट रॉयलिटी और एलिगेंस का कॉम्बिनेशन समेटे नजर आए। डार्क शेड्स के साथ ही कल्कि ने लाइट पेस्टल जैसे पीच, स्काई ब्लू आदि कलर्स को भी अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाया। आउटफिट में लगे टैसल्स और फ्रिंज इनकी खासियत है। 3डी जियोमेट्रिक पैटर्न, फ्लोरल मोटिफ्स, हैवी स्टोन वर्क, रफल्स, फैदर आदि ने इस कलेक्शन को और भी खास बना दिया। इस कलेक्शन में कई नए तरीके के ब्लाउज पैटर्न भी प्रदर्शित किए गए हैं। युवतियों के साथ ही कलेक्शन में बॉयज के लिए भी कई नए पैटर्न के आउटफिट्स डिजाइन किेए गए हैं।
