द कपिल शर्मा शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू शो नहीं छोड़ेंगे। शो की क्रिएटिव प्रोड्यूसर की तरफ से यह जवाब आया है। उन्होंने  सिद्धू द्वारा शो छोड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह शो का हिस्सा बने रहेंगे। वह शो की शुरूआत से शो से जुड़े रहे हैं और आगे भी साथ रहेंगे।

सिद्धू के बीजेपी से अलग होने के बाद से खबरें आ रही थी कि वह अब पूरी तरह पॉलिटिक्स पर फोकस करेंगे और जल्द ही वे शो छोड़ने वाले हैं। शो की तरफ से आए जवाब के बाद इन अटकलों पर ताला लग गया है।

 

कॉफी विद करन में नहीं दिखेंगे फवाद खान

करन जौहर के शो कॉफी विद करन में फवाद खान के नजर आने वाली खबरों पर खुद करन जौहर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शो में आने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का नाम शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिलहाल वह इसकी पहली कड़ी पर ध्यान दे रहे हैं।

बता दें कि फवाद खान डायरेक्टर करण जौहर के साथ काम कर चुके हैं और उनकी आगामी फिल्म “ए दिल है मुश्किल” में भी नजर आएंगे।

 

रिऐलिटी शो द वॉयस इंडिया किड्स में जज बनकर आएंगे बाबा रामदेव

योग से पूरे विश्व में पहचान बना चुके बाबा रामदेव अब नन्हें-मुन्ने बच्चों को जज करते नजर आएंगे। यह रियलिटी शो है- ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ जहां बाबा  रामदेव बतौर जज नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, वह शो में कंटेस्टेंट को तनाव खत्म करने के टिप्स देंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि वह शो का हिस्सा बनकर खुश हैं और वह बच्चों को सुझाव देना पसंद करूंगा।

 

देवांशी के साथ कलर्स चैनल लेकर आया कुछ हटके

कलर्स चैनल पर चार अक्टूबर से सीरियल देवांशी शुरू होने जा रहा है। इस सीरियल की थीम काफी अलग है, जिसका अंदाजा शो का प्रमोशन ट्रेलर देखकर ही लगाया जा सकता है। चैनल ने इस नई थीम के साथ ही कुछ नया और अलग करने की कोशिश की है। शो में एक बच्ची देवी के रूप में दिखाई देगी, जिसका नाम होगा देवांशी। शो को लेकर दर्शकोंं में खासा उत्साह दिख रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि शो के प्रसारण के बाद दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया आती है।

 

ये भी पढ़ें-

लोगों को हंसाने वाली भारती हुई नाराज़

कलर्स ने मांगी रंगभेद टिप्पणी के लिए माफी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो करसकते हैं।