Body Language Mistake: हर कोई चाहता है कि जब वो किसी से बात करे तो उसकी बात प्रभावी नजर आए। लेकिन कई बार अंजाने में हमसे वो गलतियां हो जाती है जो कि हमारे व्यक्तित्व पर एक नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। इस लेख में हम जानते हैं कि बॉडी लैंग्वेज से संबंधित वो कौन सी 5 गलतियां हैं जो अनजाने में ही सही लेकिन बात करते हुए कई लोग कर देते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका व्यक्तित्व और आपकी बातचीत सकारात्मक प्रभाव छोड़े तो इन बिंदुओं पर आप भी ध्यान दें।
Also read : दगाबाज रे…झूठे, मक्कार लोगों को पलक झपकते पहचान जाएंगे आप, ये हैं सीक्रेट तरीके: Body Language Signs
जेबों में हाथ डालना

जब कोई आपसे बात कर रहा है और आपके हाथ अपने पॉकेट में होते हैं तो सामने वाले पर कभी आप अपना अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ सकते। इससे तरह के अंदाज से लगता है कि आप सामने वाले की बात पर ध्यान देना नहीं चाहते। आप उसकी बात को बहुत हल्के में ले रहे हैं साथ ही आप उनपर हावी होना चाहते हैं।।
पॉइंट करना

जब भी हम किसी से बात करते हैं तब ऐसी स्थिति भी बनती है कि हम किसी से सहमत या असमहत हो सकते हैं। लेकिन जब भी हम असमहमत होते हैं उसे बताने का भी एक तरीका होता है। आप अपनी पिच को बढ़ाकर सामने वाले पर उंगली दिखाने करने लगेंगे तो आप याद रखें कि इस बात का अंत सिर्फ बहस है। ऐसा नहीं है कि आपको हर बातचीत में दूसरे की बात माननी होती है बस अपनी बात मनवाने का एक पॉजिटव अंदाज फिंगर पॉइंट करना बिल्कुल नहीं हो सकता। यह दूसरे में एक जिद को पैदा करता है।
अपने पेन के साथ खेलना

हमेशा ऐसा नहीं होता कि जो भी बात हो रही हो वह हमारी पसंद की हो। बस आप इस बात का ध्यान रखें कि किसी की बात सही से सुनना सामने वाले को इज्जत देने का जरिया होता है। अपने पेन या मोबाइल के साथ खेलने लगना या मोबाइल उठाकर अपने नोटिफिकेशन को देखने लगना यह बताता है कि न तो आपको सामने वाले में और न ही उसकी बातों में कोई रुचि ले रहे हैं।
नाखून काटना

बहुत लोगों की आदत होती है जब वो कंफ्यूज होने लगते हैं या उन्हें किसी किस्म की एंजाइटी होती है तो वह नाखून खाने लगते हैं। आपकी एंजाइटी और आपका कंफ्यूजन भले ही इससे दूर होता हो लेकिन दूसरे के लिए आपको ऐसा करते हुए देखना बहुत ही इरिटेटिंग होता है। सफाई के पहलू से भी देखें तो यह बहुत ही गंदा लगता है।
परफ्यूम छिड़कना

हम जब समाज में रहते हैं न तो हमें बहुत कुछ देखना होता है। आज के समय में न हम किसी के अनुसार चलते हैं और न ही कोई हमारे। बहुत लोगों के साथ यह परेशानी होती है कि उन्हें दूसरे लोगों से बदबू आती है। ऐसे में अपने पर्स से परफ्यूम निकालकर अपने आस-पास छिड़कने लगना सामने वाले को बहुत अपमानित महसूस कराता है। अगर आपको किसी किस्म की बदबू आ रही है तो आप पांच से 7 मिनिट बाद सामने वाले को अपनी समस्या बताएं, जैसे कि कहें कि यहां कोई बदबू सी आ रही है हम थोड़ा बाहर हवा में बैठें? या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि तुम्हें भी कुछ बदबू आ रही है क्या? मैं थोड़ा परफ्यूम छिड़कती हूं शायद कम हो जाए। इस तरह से आप सामने वाले को शामिल करते हुए अपनी बात बिना कोई नेगेटिव प्रभाव छोड़े मनवा सकते हैं।
