मानसून में तैलीय त्वचा वालों के लिए बड़ी परेशानी रहती है। इन लोगों के चेहरे पर अतिरिक्त तेल जम जाता है और चेहरे की सुंदरता को खराब करने का काम करता हैं। इस कारण से चेहरे पर दाग- धब्बे, झुर्रियां और मुंहासे की भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस सब समस्याओं से राहत पाने का सबसे अच्छा उपाय स्किन टोनर का इस्तेमाल है। बाहर के केमिकल वाले टोनर लाकर लगाने से अच्छा है कि घर पर ही नैचुरल चीजों से ही टोनर तैयार कर लें। टोनर इस्तेमाल कररने के फायदों की बात की जाए तो यह त्वचा को डिटॉक्सीफाई करता है, त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है और पीएच स्तर को संतुलित करता है। इससे हर प्रकार की त्वचा हाइड्रेट रहती है। इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है। यहां 3 अलग -अलग होममेड टोनर एक बार जरुर ट्राय करें।
नीबू और पुदीने का टोनर
- टोनर बनाने के लिए एक बर्तन में 6 कप पानी में 10-12 पुदीने की पत्तियां डालकर गैस पर धीमी आंच रखें।
- पानी को कम से कम 5-10 मिनट तक उबालें। उबाल जाने पर गैस बंद कर दें। ठंडा होने दें और छलनी से छान लें है।
- अब 1 चम्मच नीबू का रस में 2 चम्मच गर्म पानी को अच्छे से मिला लें और पिपरमेंट टी बैग तब तक डालकर रखें जब तक टी बैग रंग ना छोड दें। इस तैयार टोनर को सुबह-शाम कॉटन की मदद से रोज लगाएं। नीबू विटामिन सी से भरपूर होता है जो त्वचा को चमक दिलाने में मदद करता है, जिससे चेहरा साफ और खिला-खिला दिखाई देता है।
गुलाब जल और कपूर का टोनर
- टोनर बनाने के लिए 2 बडे चम्मच गुलाब जल में ½ चम्मच कपूर पीसकर चम्मच से अच्छे से मिला लें।
- कॉटन की मदद से इस टोनर को पूरे चेहरे पर लगाएं। इस टोनर को सुबह और शाम दोनों टाइम लगाएं।
- गुलाब जल और कपूर में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है। इनसे बना टोनर लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और कपूर ठंडा भी होता है जिससे कि चेहरे की डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती हैं। इससे चेहरा बेदाग और खिला-खिला दिखाई देने लगता है।
एलोवेरा जेल का टोनर
- टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें 2 बड़े चम्मच पानी डाल दें। दोनों को अच्छे मिलाकर घोल तैयार कर लें।
- तैयार टोनर को एक कॉटन से पूरे चेहरे पर लगाएं। यह टोनर आपको दिन में दो बार लगाना है तभी इसका नतीजा दिखेगा।
- ऐसा करने से चेहरे पर जमा अतिरिक्त गंदगी निकल जाती है और त्वचा सॉफ्ट और चमकदार दिखाई देने लगती है।
- एलोवेरा के आयुर्वेदिक औषधीय गुणों के कारण एलोवेरा जेल स्किन के लिए वरदान के रुप में साबित हुआ। यह जेल चेहरे की गंदगी को बहुत अंदर तक साफ कर सकते है। इसके साथ-साथ चेहरे का सनबर्न और स्किन के दाग धब्बे की भी परेशानी को दूर करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें –
