एक बार फिर सोनम कपूर की शादी से जुड़ी खबरें चर्चाओं में है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सोनम मई के महीने में जेनीवा, स्विटज़रलैंड में शादी करेंगी। ये भी बताया जा रहा है कि शादी के समारोह दो दिनों तक चलेंगे। वैसे फिहलाह सोनम या उनके परिवार से किसी ने भी इस खबर का न खंडन किया है, और न ही हामी भरी है। वैसे शादी की जो डेट बताई जा रही है, उस समय हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का आोजन होता है और पिछले 7 सालों से सोनम ने कभी इस आयोजन में रेड कारपेट पर उतरने का मौका नहीं छोड़ा है। 
 
पहले भी उड़े थे रयूमर्स
बता दें इसके पहले भी कई बार सोनम की शादी की  खबरे फैल चुकी हैं। फिल्म पैडमैन के प्रमोशन्स के दौरान जब भी सोनम कपूर मीडिया का सामना कर रही हैं, उनसे एक सवाल जरूर पूछा जा रहा है कि वो शादी कब करेंगी। इस सवाल को बार-बार उठाने की वजह ये है कि कुछ दिनों पहले ही सोनम को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ ज्वेलरी की शॉपिंग करते स्पॉट किया गया था। अब सोनम को ज्वेलरी खरीदते देख और वो भी आनंद के साथ, तो शादी के सवाल उठना लाजमी भी है क्योंकि ऐसे जल्दी किसी एक्ट्रेस का ज्वेलरी खरीजते स्पॉट किया जाना अपने आप में रेयर ईवेंट है। 
 
लेकिन सोनम को अपनी और आनंद से जुड़ी ये अफवाह बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है और वो इन बातों से नाराज़ भी हैं। तभी सोनम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ये बातें लोग मेल एक्टर्स जैसे रनबीर कपूर या रणवीर सिंह से क्यों नहीं पूछते। सोनम ने कहा कि वो जानती हैं कि वो एक पब्लिक फेस हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो हर किसी से अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करना पसंद करेंगी।
 
 

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on



 
सोनम आजकल अपनी फिल्म पैडमैन की वजह से चर्चाओं में है। खैर ये बात सही भी है…एक्टर्स अपने दिल से करीब रहने वाली बातों को जल्दी किसी से शेयर नहीं करना चाहते और इसमें कोई हर्ज भी नहीं है…आपको विरुष्का की शादी तो याद होगी?