रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा बॉलीवुड के उन कपल्स में शामिल हैं जो अपने फैन्स के लिए बड़ी आसानी से रिलेशनशिप गोल्स सेट करते आए हैं। बॉलीवुड के इस रोमांटिक कपल की शादी तो साल 2012 में हुई थी, लेकिन इनके दिल इनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के दौरान ही जुड़ गए थे। 
 
पहली मुलाकात थी बेहद अजीब
रितेश देशमुख ने फिल्म तुझे मेरी कसम के 15 साल पूरे होने पर किए अपने ट्वीट्स में जहां फिल्म के निर्देशक, निर्माता और फिल्म के लिए उन्हें रिकमेन्ड करने वाले सिनेमैटोग्राफर कबीर लाल को धन्यवाद दिया, वहीं उन्होंने बताया कि कैसे जेनेलिया ने पहले दो दिन उनसे बात नहीं की थी क्योंकि रितेश उस वक्त के महाराष्ट्रा के मुख्यमंत्री स्वर्गवासी विलासराव देशमुख के बेट थे। रितेश ने ये भी लिखा कि जेनेलिया और उनके बीच पहली बात भी यही हुई कि जेनेलिया ने उनसे पूछा कि तुम्हारी सेक्योरिटी कहां है? जिसका जवाब उन्होंने दिया कि उनके पास सिक्योरिटी नहीं है। 
 





दोनों के ट्रेडिशन्स से हुई थी शादी

रितेश देशमुख मराठी हिन्दू हैं, जबकि जेनेलिया मैंगलोर की कैथोलिक हैं। इनकी शादी में इन दोनों ही धर्मों के रीती रिवाजों को अहमियत दी गई थी। पहले इन दोनों ने पारंपरिक मराठी अंदाज में शादी की, फिर चर्च में कैथोलिक वेडिंग भी हुआ। 
 
alt=''
 
खुलकर करते हैं प्यार का इज़हार
रितेश देशमुख और जेनेलिया एक दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने में कभी नहीं कतराते, फिर चाहे वो कोई ईवेंट हो या सोशल मीडिया। रितेश और जेनेलिया ने एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में ये कहा भी था कि वो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ना प्यार का सबसे रोमांटिक फॉर्म समझते हैं। रितेश ने कहा था कि ऐसा शायद ही कभी होता है कि मैं जेनेलिया के साथ चलूं और उसका हाथ न पकड़ूं। अगर मैं कहीं जाता हूं तो मैं उसका हाथ पकड़ ही लेता हूं। 
सोशल मीडिया पर भी ये दोनों, एक दूसरे को अक्सर कॉम्प्लीमेंट करते रहते हैं।
 



 



 
रितेश और जेनेलिया दो बच्चों के पेरेन्ट्स हैं जिनके नाम रियान और राहिल हैं। रितेश और जेनेलिया ने साथ में मस्ती और तेरे नाल लव हो गया जैसी फिल्में की हैं।