सोनम कपूर ने साल 2018 मेंआनंद आहूजा से शादी की थी।ये कपल शादी के पहले और शादी के बाद भी एक तरह से लॉन्ग डिसटेंस रिलेशनशिप में रह रहे हैं।लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सोनम कपूर अपने मुम्बई के फ्लैट को बेच कर लंदन शिफ्ट होने का मन बना रही हैं। शादी के ठीक बाद जब सोनम से ये पूछा गया था कि वो कैसे मैनेज करेंगी तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया था कि किसी ने गौर नहीं किया मगर वो पिछले दो साल से साल के चार से पांच महीने लंदन में ही रहती हैं।अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बात करते हुए सोनम ने कहा था कि दूर रहने से हम एक दूसरे को ज्यादा मिस करते हैं।बता दें, मुम्बई में सोनम मे कुछ साल पहले पैंतिस करोड़ का फ्लैट खरीदा था।

सोनम और आनंद एक दूसरे को सोशल मीडिया पर हमेशा एडमायर करते नज़र आते हैं और ये पोस्ट सोनम ने आनंद के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर लगाया था।

ये भी पढ़े-

फिल्म के लिए कम पैसे ऑफर करने पर सोनम कपूर ने उठाया ये कदम

‘कोई भी एक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था’- सोनम कपूर

होली पर सोनम कपूर की तरह कीजिए कलरफुल आई मेकअप