आलिया भट्ट के स्टाइल को करें खुद के ब्लाउज के डिजाइन से रीक्रिएट : Alia bhatt blouse designs
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टाइल बताने जा रहे हैं जिनको आप कैरी कर सकते हैं और सेलिब्रिटी लुक पा सकते हैं।
Alia Bhatt Blouse Designs: स्टाइलिश लगने के लिए आज के समय में हम लगभग हर तरीके के लुक को स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसी के साथ-साथ कुछ स्टाइल ऐसा भी होता है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। साड़ी में बहुत सारे लुक ऐसे होते हैं जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं लेकिन साड़ी के लोगों को परफेक्ट बनाने के लिए हम ब्लाउज का डिजाइन सोच समझकर चुनते हैं क्योंकि ब्लाउज के जरिए लुक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
साड़ी के लुक की अगर बात की जाए तो स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल अभिनेत्री आलिया भट्ट का फैशन सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का लुक बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से उनके बहुत सारे फैंस हैं जो उन्हीं की तरह स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन कैरी करते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टाइल बताने जा रहे हैं जिनको आप कैरी कर सकते हैं और सेलिब्रिटी लुक पा सकते हैं।
वी नेक वाला ब्लाउज डिजाइन

यह खूबसूरत लुक डिजाइनर द्वारा डिजायन किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस तरह के ब्लाउज को बनवाने के लिए साटिन फैब्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें इस तरह के ब्लाउज को बनवाते समय पैड्स और कप्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे ब्लाउज की फिटिंग एकदम परफेक्ट आती है। इस तरह के ब्लाउज के साथ बालों के लिए बन हेयर स्टाइल का चुनाव किया जा सकता है और गले में चोकर और मैचिंग कानों में स्टड इयररिंग्स भी कैरी किया जा सकते हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज

इस तरह की नेकलाइन तो ब्लाउज से लेकर सूट तक में स्टाइल की जा सकती है परंतु आप इसे साड़ी के साथ स्टाइल कर रहे हैं तो नेकलाइन पर किनारी भी लगवा सकते हैं। अगर चाहे तो कपड़े की पाइपिंग भी लगवाई जा सकती है। यह ब्लाउज डिज़ाइनर द्वारा डिजायन किया गया है। इसको पहनने पर स्टाइलिश लुक लगता है। इस तरह के ब्लाउज को बनवाने के लिए आप कॉटन या सिल्क के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ गले में हेवी नेकलेस को भी जरूर स्टाइल करें।
Related: न्यू ब्लाउज डिजाइन
ब्रॉलेट ब्लाउज वाला डिजाइन

जो लोग बोल्ड लुक पाना चाहते हैं वह इस तरह के ब्लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा बोल्ड लुक देता है। यह डिजाइनर द्वारा डिजायन किया गया है। इसी के साथ आपको मार्केट में भी रेडिमेड ब्लाउज आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह के रेडिमेड ब्लाउज लगभग ₹500 से लेकर ₹1000 तक आराम से मिल जाते हैं। इसे कैरी करके बोल्ड लुक पाया जा सकता है। इस तरह के लुक के साथ आप एक लोंग एंटीक या बोहो ज्वेलरी भी स्टाइल की जा सकती है। इसी के साथ बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकते हैं।
इस तरीके से अगर आप अभिनेत्री लुक पाना चाहते हैं तो इस लुक को स्टाइल कर सकते हैं। यह देखने में और पहनने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगता है और आलिया भट्ट की तरह खुद को सजा सकते हैं।
