करवा चौथ पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये ट्रेडिशनल चूड़ा डिज़ाइन: Karwa Chauth Chura Designs
Karwa Chauth Chura Designs

करवा चौथ में दुल्हन की हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये ट्रेडिशनल चूड़ा डिज़ाइन: Karwa Chauth Chura Designs

करवा चौथ में आप कई तरह के ट्रेडिशनल चूड़ा डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं।

Karwa Chauth Chura Designs: करवा चौथ के लिए महिलाओं को कई दिन पहले से तैयारी करनी पड़ती है। वह कई तरह के अलग-अलग कपड़े खरीदती हैं। उनके साथ मैचिंग ज्वैलरी लेती है। इसी के साथ वह चूड़ा लेना भी नहीं भूलती है। लेकिन, अगर इस करवा चौथ आप अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो कई तरह के ट्रेडिशनल चूड़ा डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

मिनाकारी चूड़ा

Karwa Chauth Chura Designs
Minakari Karwa Chauth Chura Designs

आप इस करवा चौथ पर अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए लाल मिनाकारी चूड़ा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इनमें हैवी वर्क किया जाता है। कंगनों में पर्ल लगाए जाते हैं और चौड़े कंगन पर हैंड वर्क होता है। ऐसे चूड़े को आप साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं। बाजार में आपकों ऐसे चूड़े के कई डिज़ाइन मिल जाएंगे।

पीकॉक चूड़ा डिज़ाइन

Peacock Karwa Chauth Chura Designs

आजकल मार्केट में ऐसे कई चूड़ा डिज़ाइन देखने को मिल रहे हैं, जिसमें पीकॉक का पूरा डिज़ाइन बना हुआ होता है। इसे भी आप फेस्टिव सीज़न या करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप चाहे तो कांच की गोल्डन चूड़ियां लगा सकती हैं। ऐसे चूड़े के कंगन में पीकॉक का डिज़ाइन बना हुआ रहता है।

कौड़ी वाला चूड़ा

Kodi Chura Karwa Chauth Chura Designs

जो भी महिला पहली बार करवा चौथ का व्रत करने वाली है, उनके लिए कोड़ी वाला चूड़ा बेस्ट ऑप्शन है। लाल और व्हाइट चूड़े के साथ कौड़ियों का टच काफी यूनिक लुक देता है। इनमें व्हाइट चूड़ा पर गोल्डन डिज़ाइन भी बनाया गया है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। इस तरह के चूड़े को आप किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टीकलर राजशाही चूड़ा

Multi colour Rajshahi Chura Designs

बाजार में ऐसा चूड़ा रेड, ग्रीन और आयवरी कलर में मिलता है। इस पर गोल्ड मेटल वर्क के साथ पोल्की और पर्ल का वर्क भी किया हुआ होता है। अधिकांश रूप से उनमें कलीरे स्टाइल के झुमके भी लगे हुए हैं, जो इस चूड़ा को बेहद खूबसूरत लुक दे रहे हैं।

पर्ल पोल्की डार्क मरून चूड़ा

Pearl Polki Chura Design
Pearl Polki Chura Design

अगर आप अपने आउटफिट के साथ एकदम ट्रेडिशनल चूड़ा ट्राई करना चाहती हैं, तो पर्ल पोलकी डार्क मैरून चूड़ा बेस्ट ऑप्शन है। इसमें डार्क मैरून कलर और पर्ल के साथ पोलकी बैंगल्स को जोड़ा जाता है, जो आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है।

लटकन चूड़ा डिज़ाइन

Tessels Chura designs
Tessels Chura designs

आजकल चूड़ा के साथ लटकन जोड़ना काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे चूड़ा डिजाइन में ब्रॉड बैंगल्स के साथ छोटे-छोटे लटकन जोड़ दिए जाते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। इन चूड़ा डिज़ाइन को आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

पीच कलर चूड़ा

Peach Colour Chura
Peach Colour Chura

अगर आप करवा चौथ पर अपने आउटफिट के साथ कुछ अलग तरह का चूड़ा डिज़ाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो पीच कलर बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसे चूड़ा डिज़ाइन में आपको कड़ा सफेद रंग का मिलेगा। जबकि, बाकी चूड़ियां पीच कलर की होती है। इनमें छोटे छोटे मोती जड़े होते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते है।




स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...