दीवार और छत पर पड़े दाग हटाने में मदद करेंगे ये 5 प्रभावशाली तरीके: Wall Stains Remover
Wall Stains Remover Credit: Istock

Wall Stains Remover:  घर को आकर्षक और साफ-सुधरा बनाए रखने में सिर्फ दीवारों की ही नहीं बल्कि छत यानी सीलिंग की भी अहम भूमिका होती है। यदि छत पर गंदगी या सीलन के दाग दिखाई देते हैं तो घर पुराना और बिना मेंटेनेंस का नजर आने लगता है। अधिकतर मामलों में ऊंचाई की वजह से छत की सफाई करना मुश्किल होता है। वहीं सीलन भी आपके छत की रौनक को खराब कर सकती है। ऐसे में कुछ सिंपल हैक्‍स से अपनी छत की सफाई करना और दाग को हटाना अपेक्षाकृत आसान बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ प्रभावशाली तरीकों के बारे में।

फफूंदी के लिए एंजाइम डिटर्जेंट

Wall Stains Remover
Wall Stains Remover-Enzyme detergent for mildew

दीवारों या छत पर लगी फफूंदी को हटाने के लिए एंजाइम डिटर्जेंट का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। यदि आपकी दीवारों या छत पर फफूंदी है खासकर बाथरूम जैसी जगहों पर तो आप एंजाइम डिटर्जेंट का उपयोग कर सकते हैं। एंजाइम कपड़े धोने का डिटर्जेंट होता है। फफूंदी के दागों को साफ पानी से धोने से पहले डिटर्जेंट से पोंछ सकते हैं। इसके नियमित प्रयोग से फफूंदी दोबारा नहीं होती। हर डिटर्जेंट में एंजाइम नहीं होता इसलिए उपयोग करने से पहले पैकेट का लेबल पढ़ें। 

टूथपेस्‍ट से हटाएं क्रेयॉन

टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल कई सारे DIY के लिए किया जाता है जिसमें से एक है दीवारों पर लगे क्रेयॉन के दाग। इसके लिए आपको जेल टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल नहीं करना है बल्कि बेकिंग सोडा आधारित टूथपेस्‍ट आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। दीवारों पर लगे क्रेयॉन को हटाने के लिए ब्रश या गीले कपड़े की आवश्‍यकता होगी। पेस्‍ट को दीवार पर लगाकर गीले कपड़े से गोलाकर गति से रगड़ें। ध्‍यान रखें दीवार को हल्‍के हाथों से रगड़ें वरना पेंट हट सकता है। कुछ देर रगड़ने के बाद गीले कपड़े से इसे पोंछ दें। दीवार पर टूथपेस्‍ट का दाग न लगे इसके लिए हमेशा सफेद टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल करें।

चिपचिपाहट को कम करे टी-ट्री ऑयल

दीवार को ऐसे करें साफ
Wall Stains Remover-Tea tree oil reduces stickiness

दाग से भी बदतर होता है चिपचिपा दाग जो अक्‍सर चिमनी के आसपास दिखाई देता है। ये दाग अक्‍सर स्‍टीकर, मीठे पदार्थ, गोंद या किसी प्रकार के कैमिकल का हो सकता है। चिपचिपे दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं इसलिए इसे हटाने के लिए आप टी-ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। चि‍पचिपे दागों के लिए रुई पर तेल की कुछ बूंदें अद्भुत काम कर सकती हैं। बड़े क्षेत्रों के लिए, इसे पानी में डालकर प्रयोग कर सकते हैं। फिर इसे माइक्रोफाइबर या लिंटलेस कपड़े का उपयोग कर सकते हैं। चिपचिपाहट की पतली लेयर को टी-ट्री ऑयल से आसानी से साफ किया जा सकता है।   

वर्टिकल गार्डन या ग्रीन वॉल के बारे में सोच रहे हैं, तो ये 6 आइडियाज़ काम के हो सकते हैं

ब्रेड से साफ करें फिंगरप्रिंट

फिंगरप्रिंट को हटाने के लिए ब्रेड के टुकड़े का उपयोग मददगार साबित हो सकता है। यदि आपके पास बासी रोटी या ब्रेड है तो उसे फेंके नहीं बल्कि दीवार पर लगे उंगलियों के दाग को साफ कर सकते हैं। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए ब्रेड को पानी से हल्‍का गीला करें और दाग पर लगा लें। ब्रेड गंदगी या तेल के दाग को स्‍पंज की तरह सोखने का काम करती है। साथ ही इसके उपयोग से दीवारों को नुकसान भी नहीं होता। ये माइक्रोफाइबर कपड़े की तरह काम करता है।