मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट(Minipress XL 5 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Minipress XL 5 MG Tablet

Minipress XL 5 MG Tablet: मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर का इलाज करने और हार्ट अटैक या स्ट्रोक पड़ने के रिस्क को कम करने के लिए किया जाता है l इस दवा का उपयोग हार्ट फेल और प्रोस्टेट ग्लैंड की हल्की वृद्धि के उपचार में भी किया जाता है l

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट की रासायनिक संरचना- Minipress XL 5 mg Tablet composition in Hindi

प्राजोसिन (5 मि. ग्रा. ) Prazosin (5 mg )

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट के उपयोग – Minipress XL 5 mg Tablet uses in Hindi

• हाइपरटेंशन के उपचार में उपयोगी (उच्च रक्तचाप)
• हार्ट फेल के उपचार में उपयोगी
• सौम्य प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया के उपचार में उपयोगी ( Benign Prostatic Hyperplasia )

Read More : डर्मिकेम ओसी क्रीम के उपयोग | यूरीमैक्स 0.4  कैप्सूल के उपयोग

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट के फायदे – Minipress XL 5 mg Tablet benefits in Hindi

• ब्लड प्रेशर को कम करने में फायदेमंद
मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट आपकी ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करके काम करती है l इस टैबलेट की मदद से आपका हार्ट आपकी पूरी बॉडी में आसानी से ब्लड पंप कर पाता है l इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है l अगर आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है तो आपको स्ट्रोक, हार्ट अटैक या किडनी की समस्या होने का खतरा कम हो जाता है l दवा का सेवन डॉक्टर के बताए अनुसार नियमित रूप से किया जाना चाहिए क्योंकि इससे आपको तुरंत फायदा नहीं मिलता है बल्कि यह आपको लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करती है l

• हार्ट फेल के इलाज में फायदेमंद
मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट का इस्तेमाल आमतौर पर हार्ट फेल के इलाज में तब किया जाता है जब और कोई दवा काम नहीं कर रही होती है l यह दवा आपकी ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करके आपके हार्ट की कार्य प्रणाली में सुधार करती है व कंजेशन के लक्षणों को कम करने में मदद करती है | मैक्सिमम बेनिफिट के लिए इसे नियमित रूप से डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार लेना चाहिए |

• सौम्य प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (Benign Prostatic Hyperplasia ) के इलाज में फायदे मंद
मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट पेशेंट के प्रोस्टेट ग्लैंड और मूत्राशय(bladder ) के बेस की मांसपेशियों को रिलैक्स करके काम करती है l इससे यूरिन पास करना आसान हो सकता है और बार-बार या तुरंत पेशाब करने की समस्या से निजात मिलती है l

Read more: लाइसर डी टैबलेट: फायदे । सिनारिजिन टैबलेट: फायदे

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट के साइड इफेक्ट्स- Minipress XL 5 mg Tablet side effects in Hindi

इस टैबलेट के ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही यह मेडिसिन आपकी बॉडी में सेट होती है यह साइड इफेक्ट्स अपने आप खत्म हो जाते हैं l शुरुआत में हो सकता है कि आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाए पर आप घबराइए मत l आपका डॉक्टर इन साइड इफेक्ट्स को रोकने या कम करने के तरीकों में आपकी मदद कर सकता है l
मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट के कुछ कॉमन साइड इफैक्ट्स –
• चक्कर आना
• सिर दर्द
• उनींदापन
• कमजोरी और एनर्जी डाउन होना
• मतली
• ( धड़कन तेज होना) Palpitations

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Minipress XL 5 mg Tablet in Hindi

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट डॉक्टर द्वारा अकेले या फिर अन्य दवाइयों के कांबिनेशन में दी जाती है l मेडिसिन की डोज आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपकी प्रतिक्रिया के हिसाब से तय की जाती है l इस मेडिसिन का अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे प्रिस्क्रिप्शन अनुसार नियमित रूप से लिया जाता है l अगर आप अपने मन से इसे छोड़ देते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है l
यदि आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं या आप स्तनपान कर रही हैं , तीनों ही कंडीशन में इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट अवश्य करें l इसके अलावा अपनी मेडिकल हिस्ट्री जैसे कि अगर आपका कभी हार्ट फेल हुआ हो या आपको लिवर, किडनी आदि की बीमारी हो या फिर आप मोतियाबिंद के लिए आंखों की सर्जरी करा रहे हों तो अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें l साथ ही इस दवा का उपयोग करते समय अपने ब्लड प्रेशर को रेगुलर चेक करें l

Read More : क्रिमसन 35 टैबलेट का इस्तेमाल म्यूकोलाइट सिरप का इस्तेमाल

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट की कीमत – Minipress XL 5 mg Tablet price

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट की एक स्ट्रिप में 30 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 569 ₹ है l यह टैबलेट फाइजर लिमिटेड (पफाइज़र Limited ) द्वारा निर्मित है l

मिनीप्रेस XL 5 मिलीग्राम टैबलेट के विकल्प- Minipress XL 5 mg Tablet substitute in Hindi

• प्रैज़ोसिप एक्सएल 5 एमजी टैबलेट एक्सएल ( Prazocip XL 5 mg Tablet
सिप्ला द्वारा निर्मित ( Cipla Ltd. )
• प्राज़ोपिल 5 मिलीग्राम टैबलेट एक्सएल (Prazopill 5 mg Tablet XL)
इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd.)
• प्रैज़ोप्रेस एक्सएल 5 एमजी टैबलेट (Prazopress XL 5 mg Tablet)
सन फार्मा लैबोरेट्रीज लिमिटेड ( Sun Pharma Laboratories Limited )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या मिनीप्रेस XL खून पतला करने वाली दवाई है?

नहीं, मिनीप्रेस XL खून पतला करने वाली दवाई नहीं है l यह ब्लड वेसल्स को रिलैक्स और वाइडिन करके काम करती है जिससे ब्लड पूरे शरीर में आसानी से फ्लो हो सके l इससे हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में सुधार होता है l

क्या मिनीप्रेस XL मेडिसिन लेने के बाद मैं गाड़ी चला सकता हूं?

इस मेडिसिन को लेने के बाद आपको चक्कर आना, उनींदापन और कमजोरी का अनुभव हो सकता है l ड्राइविंग करते वक्त या कोई भी मशीन चलाते वक्त सावधानी रखें l

क्या इस दवा को लेने के दौरान मैं शराब का सेवन कर सकता हूं?

इस मेडिसिन से ट्रीटमेंट के दौरान अपना पोस्चर चेंज करने पर आपको चक्कर आ सकते हैं इसलिए शराब के सेवन से बचें l

अगर मैं इस मेडिसिन की कोई डोज लेना भूल गया हूं तो उस स्थिति में मैं क्या कर सकता हूं?

यदि आपकी अगली डोज का समय हो गया है तो छूटी हुई डोज को छोड़ दें और अपनी दवा को नियमित रूप से जारी रखें l छूटी हुई खुराक को पूरा करने के लिए डबल डोज न लें l


मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...