हरनाज संधू- दीया मिर्जा ने किया रैंप वॉक, अलग- अलग फैशन डिजाइनर के लिए रनवे पर उतरीं ये अभिनेत्रियां : Lakme Fashion Week 2023
फैशन शो के तीसरे दिन मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज कौर सिंधु और अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने फेवरेट फैशन डिजाइनर के लिए कैट वॉक किया है,
Lakme Fashion Week 2023: लैक्मे फैशन वीक का शानदार आगाज हो गया है। ये इवेंट 11 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो 15 अक्टूबर तक चलने वाला है। अभी तक बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज अलग-अलग डिजाइनर के लिए शोस्टॉपर बन चुके हैं। फैशन शो के तीसरे दिन मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज कौर सिंधु और अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने फेवरेट फैशन डिजाइनर के लिए कैट वॉक किया है, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया है।
हरनाज सिंधू
लैक्मे फैशन वीक में मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज कौर सिंधू ने फैशन डिज़ाइनर पल्लवी मोहन के लिए रैंप वॉक किया है। पल्लवी इस साल अपने क्लॉथिंग लाइन के 15 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही हैं। उनके आउटफिट में इस बात की झलक भी दिखती हैं। इस इवेंट के लिए हरनाज ने पर्पल कलर का प्लंजिंग नेकलाइन वाला फिश्कट गाउन पहना है। आउटफिट में फ्रिंज और मोटिफ वर्क की डिटेलिंग हैं। इसके साथ ही संधू ने एक फर डिटेलिंग वाला दुपट्टा भी कैरी किया है। हरनाज ने आईशैडो, ब्राउन लिपस्टिक और डिफाइंड आईब्रोज से बोल्ड मेकअप लुक क्रिएट किया है। उन्होंने कानों में डायमंड डेगलर्स पहना है, जो जच रहा हैं। हेयर स्टाइलिंग के तौर पर उन्होंने बालों में हल्का वॉल्यूम एड किया है और मिडिल पार्टेड करते हुए ओपन रखा है।
दीया मिर्जा
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने काफी समय बाद किसी फैशन इवेंट के लिए रैंप वॉक किया है और लैक्मे फैशन वीक में वह अपने अंदाज से हर तरफ तारीफ बटोर रही हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनर पंकज और निधि के कलेक्शन को शोकेस किया है। दीया ने आइवरी को – ऑर्ड पहना है। जो थ्री पीस में था। दीया ने व्हाइट पैंट के साथ एंब्रॉयड्रेड क्रॉप टॉप और जैकेट पेयर किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को स्लीक हेयर बन का लुक दिया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप के साथ मोतियों से सजा इयर कफ पहना है। जो उनके लुक को निखार रहा है।
पारुल गुलाटी

पंजाबी एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने फैशन डिज़ाइनर स्वाति विजयवर्गी का कलेक्शन लैक्मे फैशन वीक में शो किया है। स्वाति ने अपने इस नए कलेक्शन को ‘गुलाल’ नाम दिया है। जो इंडिया के कल्चर और कलर्स को रिप्रेजेंट करता है। पारुल ने मल्टीकलर्ड लहंगे को पिंक नॉटेड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में पिंक शिफॉन दुपट्टा भी कैरी किया है। एक्ट्रेस के फ्लोई लहंगे में गोल्डन पैच वर्क की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं। लुक कंप्लीट करने के लिए पारुल ने डायमंड ओवल शेप इयरिंग्स पेयर किया है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी मेकअप के साथ लुक बेहद सिंपल और एलिगेंट रखा है।
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लैक्मे फैशन वीक में क्लॉथिंग ब्रैंड ‘फाबियाना’ के लिए रैंप वॉक किया है। शादी के बाद पहली बार परिणीति किसी इवेंट में नज़र आईं हैं। इवेंट के लिए परिणीति ने व्हाइट चिकनकारी साड़ी और मैचिंग कैप स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट में शिमर और पर्ल वर्क की डिटेलिंग भी हैं। एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट करने के लिए डायमंड नेकपीस और गुलाबी चूड़ा पहना है। माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।
