Lakme Fashion Week 2020: लैक्मे फैशन वीक शुरू हो चुका है और इस दौरान बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का जलवा देखने को मिल रहा है। लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन एक्ट्रेस सनी लियोनी से लेकर सानिया मिर्जा तक ने रैंप पर अपनी खूबसूरत वॉक से सबको अपना दीवाना बना लिया।  
 
लैक्मे फैशन वीक में सनी लियोनी फैशन ने ‘वैगन फैशन कैम्पेन’ लॉन्च किया। इस दौरान सनी का शिमर ड्रेस में काफी खूबसूरत लुक देखने को मिला। 
एक्ट्रेससबा आजाद और सिद्धार्थ ने भी अपने स्टनिंग अंदाज में वॉक की। 
एक्ट्रेस आदिती हैदरी ने भी अपने जबरदस्त लुक के साथ सभी को इम्प्रेस किया। उन्होंने डिजाइनर रितु कुमार के लिए रैंप  वॉक किया था।  
 

सानिया मिर्जा ने  EKA X TSCO के लिए वॉक किया। 
नेहा महाजन ने जयंती गोयनका के लिए वॉक किया।

यह भी पढ़िए- 

Lakme Fashion Week 2020 Day 1: सनी लियोनी से लेकर रकुल प्रीत तक का दिखा फैशन का जलवा

ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें टाइगर प्रिंट आउटफिट्स (WATCH PHOTOS)

बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का होगा ‘स्वयंवर’, जानिए कब होगा शुरू