Lakme Fashion Week 2020: लैक्मे फैशन वीक शुरू हो चुका है और इस दौरान बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का जलवा देखने को मिल रहा है। लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन एक्ट्रेस सनी लियोनी से लेकर रकुल प्रीत तक ने रैंप पर अपनी खूबसूरत वॉक से सबको अपना दीवाना बना लिया।
लैक्मे फैशन वीक में सनी लियोनी फैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंडे के लिए शो स्टॉपर बनीं। सनी ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस में रैंप पर नज़र आईं। इस ड्रेस के फ्रंट पर डिज़नी कार्टून कैरेक्टर सिंड्रेला बनी हुई थी। इस ड्रेस के ऊपर सनी ने ओवरसाइज़ ब्लैक जैकेट पहना था, जिसकी स्लीव्ज़ लॉन्ग डिज़ाइन में थीं।

वहीं मॉडल सुमन रॉय ने डिजाइनर अभिषेक शर्मा के लिए वॉक की। उनका ग्रीन आउटफिट बेहद यूनिक था।

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी ब्लैक आउटफिट में सभी को इम्प्रेस किया। उन्होंने डिजाइनर दिशा सैनी के लिए रैंप वॉक किया था।

रकुल प्रीत ने AJIO ब्रांड के लिए वॉक किया। उन्होंने AJIO के नए कलैक्शन ‘बोल्ड न्यू वर्ल्ड’ को प्रेजेंट किया।

