दशहरे पर पारंपरिक लुक पाने के लिए विद्या बालन के इन 8 लुक्स को करें रीक्रिएट: Vidya Balan Dussehra Looks
Vidya Balan Dussehra Looks

दशहरे पर पारंपरिक लुक पाने के लिए विद्या बालन के इन 8 लुक्स को करें रीक्रिएट

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने देसी अंदाज के लिए हर जगह मशहूर है।

Vidya Balan Dussehra Looks: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने देसी अंदाज के लिए हर जगह मशहूर है। वो अक्सर फंक्शन में साड़ी में नजर आती है। जो हर किसी को पसंद आता है। ऐसे में दशहरे का त्यौहार आने वाला है। अगर आप पारंपरिक लुक पाना चाहती है, तो विद्या बालन के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती है। और एक नया लुक पा सकती हैं।

Also read: खूबसूरत साड़ी लुक के लिए इन हेयर पिन डिज़ाइन को करे ट्राई, मिलेगा ट्रेंडी लुक: Hair Pin Designs

चंदेरी सिल्क साड़ी

विद्या ने रेड एंड व्हाइट हैंड प्रिंटेड चंदेरी सिल्क साड़ी को सिंपल फॉल पल्लू स्टाइल में प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ड्रैप किया है। एक्ट्रेस ने अपने पुरे लुक को सिंपल हेयर बन स्टाइल से पूरा किया है। रेड बोल्ड लिपस्टिक उनकी खूबसूरती बढ़ा रही हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी


इस फोटो में फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ विद्या बालन ने गोल्डन शिमर वी नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर छोटे टेसेल्स की डिटेलिंग हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप और कानों में मैचिंग इयरिंग्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

पेप्लम टॉप और फ्लेयर्ड प्लाजो

विद्या ने रेड प्रिंटेड पेप्लम टॉप के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड प्लाजो पहना है। आप दशहरे में उनका ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इससे आपकों इंडो वेस्टर्न लुक मिलेगा। एक्ट्रेस ने कानों को हैवी झुमके पहने हुए है। साथ ही विंग्ड आई मेकअप लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। उन्होंने लुक पूरा करने के लिए बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

प्रिंटेड साड़ी

विद्या ने प्रिंटेड साड़ी को डीप राउंड नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर की लेस डिटेलिंग इसे बेहद अट्रैक्टिव बना रही है। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप के साथ माथे पर बिंदी लगाई है और कानों में इयरिंग्स पहना है, जो काफी अच्छा लग रहा है।

शरारा सूट

इस फोटो में विद्या ने येलो एंब्रॉयड्रेड शरारा सूट पहना है। आउटफिट के नेकलाइन और स्लीव्स पर लेस डिटेलिंग है, जो इसे खूबसूरत बना रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का आई मेकअप भी बेहद प्यारा लग रहा है। उन्होंने कानों में गोल्डन बाली पहनी है। साथ ही बालों को साइड पार्टेड करके खुला रखा है।

फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल प्रिंटेड मैरून साड़ी में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट को उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ टीमअप किया है। एक्ट्रेस ने बालों मिडिल पार्टेड करके खुला रखा है। इसके अलावा उन्होंने कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयरिंग्स पहना है और कोहल आईज़ मेकअप किया है।

बनारसी साड़ी

इस फोटो में विद्या येलो कलर की बनारसी बॉर्डर साड़ी पहनी दिख रही हैं। आउटफिट को उन्होंने चोली कट प्लेन ब्लाउज़ साथ स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने कानों में गोल्ड टॉप्स और हाथों में गोल्डन कंगन पहनें हुए हैं। इसके अलावा ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों में जुड़ा बनाया है।

मिरर वर्क साड़ी

रेड कलर के मिरर वर्क साड़ी को विद्या ने हाईनेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। एक्ट्रेस ने गले में चोकर नेकलेस पहना है और आंखों में स्मोकी आईज़ मेकअप किया है, जिससे उनका लुक निखर रहा है। अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक्ट्रेस ने लो पोनीटेल हेयर स्टाइल किया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...