सप्ताह के सातों दिन अपनाएं ये ज्योतिषी उपाय, ग्रह दोष होंगे दूर, आएगी सुख-समृद्धि: Astro Tips For Happiness
Astro Tips For Happiness

Astro Tips For Happiness: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में होने वाली सभी घटनाओं का संबंध हमारी कुंडली से होता है। अगर हमारी कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही रहती है तो हमारा भाग्य भी मजबूत होता है। जिससे हम सभी तरह के कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं। इसके विपरित यदि हमारी कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब हो तो हमारे सभी बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहता है। हम ग्रहों की इस विपरीत स्थिति को अपनी बुरी किस्मत समझ कर समझौता कर लेते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के दिनों के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर हम अपनी कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में दुर्भाग्य को दूर करने के लिए बताए गए कारगर उपायों को अपनाकर हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। आईए पंडित इंद्रमणि घनस्याल से जानते हैं कि सप्ताह के सातों दिनों के विशेष उपाय कौनसे हैं।

सोमवार, मंगलवार और बुधवार के ज्योतिष उपाय

Astro Tips For Happiness
Astro Tips For Happiness-Monday, Tuesday and Wednesday Astro Tips

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के लिए प्रत्येक सोमवार को रात के समय शिवलिंग के सामने दीपक जलाना चाहिए। इससे धन संबंधी परेशानी नहीं रहती है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है इसलिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा और संकट मोचन का पाठ करना चाहिए इससे हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार दुर्भाग्य को दूर करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। गणेश जी की प्रतिमा के सामने अक्षत और मूंग के साथ हरी दूर्वा अर्पित करनी चाहिए। इस उपाय को करने से गणेश जी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस उपाय से हमारे जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होती है।

गुरुवार, शुक्रवार के ज्योतिषी उपाय

Astro Tips For Happiness
Astro Tips For Happiness-Thrusday and Friday Tips

कुंडली में ग्रहों की विपरीत स्थिति होने के कारण गुरु और शनि ग्रह हमारे जीवन पर विपरीत प्रभाव डालते है। जिसके कारण हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है। कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। साथ ही गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करना चाहिए। इस उपाय से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होती है। शुक्रवार के दिन गाय और चींटियों को आटा खिलाने से व्यक्ति के घर में सुख समृद्धि आती है। शुक्रवार के दिन घुस, दही, मिश्री या चावल जैसी सफेद चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है।

शनिवार और रविवार के ज्योतिषी उपाय

Astro Tips For Happiness
Saturday and Sunday

शास्त्रों में बताया गया है कि शनिदेव की दशा लगने और कुंडली में शनि ग्रह की कमजोर स्थिति से व्यक्ति के सभी कामों में रुकावट आने लगती है। इसलिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करनी चाहिए तथा सरसों का तेल, काली उड़द की दाल, काले कपड़े आदि का दान करना चाहिए। दुर्भाग्य से मुक्ति पाने के लिए रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा करनी चाहिए। तांबे के लोटे में जल भरकर और थोड़ी रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य ग्रह मजबूत बनता है।

यह भी पढ़ें: कुंडली में चक्र और समुद्र योग वाले लोग जीते हैं ऐशो आराम की जिंदगी, नहीं होता धन का अभाव: Jyotish Shastra