Kartik
Kartik Menforce Condom

Kartik Aaryan-कार्तिक आर्यन ने हाल ही में मैनफोर्स कॉन्डम्स के लिए एक एड शूट किया है। यह एड सेक्सुअल इंटर कोर्स के दौरान पार्टनर की सहमति लेने के बारे में है। आज के समय में भी कुछ बॉलीवुड के सितारे कॉन्डम्स जैसे विषयों पर एडवर्टाइज करते समय शरमाते हैं। महिलाओं ने इस मामले में शर्म नहीं की है और अधिकतर कॉन्डम्स के एड में आप महिलाओं को पाएंगे जैसे बिपाशा बसु, सनी लियोन आदि। पुरुषों के मामले में कार्तिक आर्यन से पहले एक रणवीर सिंह ने ही इस विषय पर एड बनाया है।

सुरक्षित सेक्स प्रैक्टिस

कार्तिक आर्यन ने यह भी साझा किया है कि क्यों कॉन्डम का एड करना उन्हें एक सही फैसला लगा। वह कहते हैं कि मैं मैनफोर्स कॉन्डम्स के साथ असोसिएट हो कर काफी खुश हूं। यह कंपनी मेरे नजरिए से मिलती जुलती है और यह ब्रांड सुरक्षित सेक्स प्रैक्टिस और सहमति लेने को प्रमोट कर रहा है।

आज के समय में समाज में सहमति लेने का महत्त्व लोगों को समझाना बहुत जरूरी हो गया है और इसलिए ही इस तरह के अभियान लाना जागरूकता फैलाने के लिए काफी जरूरी बन गया है। मैं इस अभियान से जुड़ कर काफी खुश हूं और यह चाहता हूं की मेरी वजह से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आए। एक सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है अपने पार्टनर की सहमति लेना और सेफ सेक्स प्रैक्टिस का प्रयोग करना जोकि इस अभियान का मुख्य मकसद है।

Also Read-अमिताभ बच्चन जब पैसों के लिए हो गए थे: Amitabh Bachchan Struggle Story

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...