Kartik Aaryan-कार्तिक आर्यन ने हाल ही में मैनफोर्स कॉन्डम्स के लिए एक एड शूट किया है। यह एड सेक्सुअल इंटर कोर्स के दौरान पार्टनर की सहमति लेने के बारे में है। आज के समय में भी कुछ बॉलीवुड के सितारे कॉन्डम्स जैसे विषयों पर एडवर्टाइज करते समय शरमाते हैं। महिलाओं ने इस मामले में शर्म नहीं की है और अधिकतर कॉन्डम्स के एड में आप महिलाओं को पाएंगे जैसे बिपाशा बसु, सनी लियोन आदि। पुरुषों के मामले में कार्तिक आर्यन से पहले एक रणवीर सिंह ने ही इस विषय पर एड बनाया है।
सुरक्षित सेक्स प्रैक्टिस
Apne Partner Se Pucho
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 7, 2023
Love is about cherishing your partner’s unique preferences. In a world full of assumptions, #ApnePartnerSePucho to ensure that your moments are filled with mutual love and respect 🤍 @ManforceIndia pic.twitter.com/cjFftghrPY
कार्तिक आर्यन ने यह भी साझा किया है कि क्यों कॉन्डम का एड करना उन्हें एक सही फैसला लगा। वह कहते हैं कि मैं मैनफोर्स कॉन्डम्स के साथ असोसिएट हो कर काफी खुश हूं। यह कंपनी मेरे नजरिए से मिलती जुलती है और यह ब्रांड सुरक्षित सेक्स प्रैक्टिस और सहमति लेने को प्रमोट कर रहा है।
Come up with your guesses on who's the new face of Manforce Condoms.
— Manforce Condoms (@ManforceIndia) August 4, 2023
Comment now!#StayTuned #SomethingExcitingIsComing #GuessWho #Buzz #NewBrandFace #BrandAmassador #BreakingNews #Annoucement #ManforceCondoms #IndiaNo1CondomBrand #FlavouredCondoms #Intimacy #ManforceCondoms pic.twitter.com/zpSQ1CMzd6
आज के समय में समाज में सहमति लेने का महत्त्व लोगों को समझाना बहुत जरूरी हो गया है और इसलिए ही इस तरह के अभियान लाना जागरूकता फैलाने के लिए काफी जरूरी बन गया है। मैं इस अभियान से जुड़ कर काफी खुश हूं और यह चाहता हूं की मेरी वजह से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आए। एक सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है अपने पार्टनर की सहमति लेना और सेफ सेक्स प्रैक्टिस का प्रयोग करना जोकि इस अभियान का मुख्य मकसद है।
Also Read-अमिताभ बच्चन जब पैसों के लिए हो गए थे: Amitabh Bachchan Struggle Story
