हर कपल को हैप्पी लाइफ जीने के लिए अपनानी चाहिए ये 5 अच्छी आदतें: National Couples Day
National Couples Day

ये 5 अच्छी आदतें आपको बना सकती हैं हैप्पी कपल

आज कपल्स व्यस्त रहने के कारण एकदूसरे को समय नहीं दे पाते हैंI उन्हें एकदूसरे के साथ खुश रहने में काफी दिक्कतें आती हैं इसलिए ये बहुत जरूरी हो गया है कि हैप्पी लाइफ जीने के लिए वे कुछ अच्छी आदतें अपनाएंI

National Couples Day: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण हर किसी के जीवन में तनाव बढ़ता जा रहा हैI इसका असर ना सिर्फ स्वास्थ्य पर पड़ता है बल्कि इसकी वजह से रिश्तों में भी मनमुटाव आता है, खासकर पति-पत्नी के रिश्ते मेंI वे व्यस्त रहने के कारण एकदूसरे को समय नहीं दे पाते हैं और ना ही एकदूसरे का अच्छे से ख्याल रख पाते हैंI उन्हें एकदूसरे के साथ खुश रहने में काफी दिक्कतें आती हैं इसलिए ये बहुत जरूरी हो गया है कि हैप्पी लाइफ जीने के लिए वे कुछ अच्छी आदतें अपनाएंI

जंक फूड से दूरी बनाएं

National Couples Day
Avoid Junk food

खुशहाल जीवन जीने के लिए सबसे जरूरी है कि आप दोनों स्वस्थ रहें और अपने खानपान का ध्यान रखेंI कपल बाहर की चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं, कोई भी अवसर हो पिज़्ज़ा बर्गर आर्डर करते हैं और खुद को बीमार करते हैंI इसलिए जरूरी है कि आप दोनों अपनी इस आदत को बदल डालिए और हेल्दी खाना खाने की आदत डालिएI

साथ एक्सरसाइज करने के लिए समय निकालें

Exercise Together

हैप्पी कपल बनने के लिए केवल एकदूसरे के साथ खुश रहना ही जरूरी नहीं है बल्कि एकदूसरे की स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है, तभी आप असली मायने में हैप्पी कपल बन पाएंगेI इसके लिए आप दोनों अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर एकदूसरे के साथ एक्सरसाइज करेंI अगर आप जिम जाते हैं तो अपने साथ अपनी पार्टनर को भी लेकर जाएँI इससे आप एकदूसरे के साथ क्वालिटी समय भी बिता सकेंगे और खुद को फिट भी रख पाएँगेI

एकदूसरे की कमियों को बताना और दूर करने में मदद करना

Relationship Tips
Help each other to become better person.

अगर कोई हमारी कमियों के बारे में बताता है तो हमें उसकी बात अच्छी नहीं लगती हैI कभी-कभी हमें ये भी लगता है कि अगर हम अपने पार्टनर की कमियों के बारे में बताएँगे तो पार्टनर को बुरा लगेगा और वे नाराज़ हो जाएँगेI आपको एक बात अच्छे से दिमाग में बैठा लेनी चाहिए कि आप दोनों ही एकदूसरे को बेहतर इन्सान बना सकते हैं, इसमें कोई भी तीसरा व्यक्ति आपकी मदद नहीं कर सकता हैI इसलिए आपके पार्टनर में जो भी कमियां हैं आप उन्हें बताएं और उन कमियों को दूर करने में पार्टनर की मदद भी करें ताकि वे एक बेहतर इन्सान बन सकेंI

इच्छाओं का सम्मान करना

Give Respect
Give Respect

हैप्पी रिलेशनशिप के लिए सबसे जरूरी है कि पति-पत्नी दोनों एकदूसरे की इच्छाओं का सम्मान करेंI आपके बीच ऐसा बिलकुल भी ना हो कि ये जिम्मेदारी सिर्फ पत्नी की हो और पति जैसे चाहें वैसे रहेंI पति की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि वो पत्नी की छोटी-छोटी इच्छाओं को समझे और उनका सम्मान करें तभी आप साथ खुश रह सकेंगेI 

मस्ती करने के लिए समय निकालें

Spend time
Spend fun time together

काम में बिजी रहना अच्छी बात है लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर आपके रिश्ते पर पड़ता हैI जी हैं, आप एकदूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं जिसकी वजह से आपके बीच दूरियां बढ़ती जाती हैं, इसलिए कोशिश करें कि कुछ समय निकाल कर आप दोनों एक दूसरे के साथ थोड़ी मस्ती जरूर करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...