Avika Birthday Special: ‘छोटी सी उमर परनाई ओ बाबो सा’ ये गाना आज भी लोगों को उस मासूम आनंदी की याद दिलाता है। ‘बालिका वधू’ में वो मासूम सी आनंदी जो हर दिल में अपना घर बना गई वो आज ग्लैमरस अविका गौर के रूप में इंडसट्री में पांव जमा रही हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि अविका ने ‘बालिका वधू’ से अपने करिअर की शुरूआत की थी। लेकिन आपको बता दें कि अविका ने ‘श्श कोई है’ से टीवी पर डेब्यू किया था। अविका को सफलता और पहचान बालिका वधू से मिली। इस सीरियल के बाद अविका की जिंदगी में एक दौर वो भी आया जब उन्हें खुद का शीशे में देखना पसंद नहीं आ रहा था। अविका ने सफलता के बाद भी खुद को सफल और एक नए रूप में ढालने के लिए कड़ी मेहनत की। अविका के बर्थडे पर आपको बताते हैं छोटी सी आनंदी के बड़े बड़े सपनों और उनके सफर के बारे में।
Avika Birthday: पहले बात बर्थ डे स्पेशल मैगी केक की
भले ही हमारी छोटी सी आनंदी बड़ी हो गई है लेकिन उसे अपने स्पेशल दिन पर परिवार के साथ रहना ही पसंद है। लेकिन इस बार वे शायद अपने परिवार के साथ न हों। वजह है वो दो अलग अलग लोकेशन पर शूट पर हो सकती हैं। ऐसे में अविका परिवार के साथ बर्थडे मनाने का रास्ता वीडियो कॉल के जरिए निकाल लेती हैं। अविका के मुताबिक अगर वेा कभी खास दिन पर फैमिली के साथ नहीं होती हैं तो वे घंटों वीडियो कॉल के जरिए उनके साथ रहती हैं। वहीं भले ही छोटी सी आनंदी बड़ी हो गई हैं लेकिन उनके बर्थ डे पर खास होता है केक। उन्हें चॉकलेट या कोई और फ्लेवर का नहीं बल्कि दो मिनट में बनने वाला केक बेहद पसंद हैं। जैसे हर बच्चे को मैगी पसंद ही होती है वैसे ही अविका को आज भी मैगी इतनी पसंद है कि वे मैगी केक अपने बर्थडे पर खाती हैं। तो आज भी 26 साल की अविका में कहीं न कहीं छोटी सी आनंदी है।
आइने में खुद को देखने के बाद की बदलाव की शुरूआत
आज बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिखने वाली अविका ने अपने इस लुक और ट्रांसफॉर्मेशन को आसानी से नहीं पाया है। अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेट लॉस जर्नी और सेल्फ रियलाइजेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि एक बार खुद को आइने के सामने देखकर उन्हें रोना आ गया। भले ही छोटी सी आनंदी के क्यूट लुक आज भी सबको अच्छे लगते हैं। लेकिन बड़ी होती अविका को इस बात ने परेशान कर दिया कि वे अपने शरीर को उस तरह से ट्रीट नहीं कर रहीं जैसा वो डिजर्व करता है। अविका के मुताबिक आइने में उनके बड़े वजन और बड़े बड़े हाथ, पैर देखकर उन्हें रोना आ गया। उन्होंने उस दिन ही तय कर लिया कि वे खुद के लिए अब वो सब करेंगी जिससे उन्हें मनचाहा लुक मिल सके। अविका ने स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करने के साथ-साथ वर्कआउट के लिए हैल्प ली। अविका की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी आसान नहीं थी। उन्होंने वेा सबकुछ छोड़ दिया जो उनकी इस जर्नी में बाधा था और लगभग 20 किलो वेट कम किया । आज अविका के लुक्स और काम लोगों के होश उड़ा रहे हैं।
अदाकारी में है दम
अविका की अदाकारी की बात करें तो चाहे वो टीवी हो या फिल्मों उनके काम की सराहना होती है। टीवी के बाद तेलगु फिल्मों में काम करने वाली अविका ने वहां भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी और उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड भी मिला। यही नहीं लम्बे समय से बॉलीवुड में डेब्यू की कोशिश कर रही अविका की डेब्यू फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में भी उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। भले ही फिल्म को दर्शकों के मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हों लेकिन अविका की एक्टिंग सभी को पसंद आ रही है। अविका खुद को लकी मानती हैं कि उनके ड्रीम्स पूरे हो रहे हैं।
