Bipasha Basu House: करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक है और अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। यह कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है और अब एक नन्हीं बेटी के माता पिता भी बन चुका है।
ये दोनों अपनी नन्ही परी के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं। दोनों ने अपने घर को बहुत खूबसूरती से संवारा है। इनके घर को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों ही फिटनेस फ्रीक होने के साथ आर्ट लवर हैं।
लग्जरी है घर
करण और बिपाशा ने अपना घर बहुत ही लग्जरी तरीके से तैयार किया है और इसका हर कोना बहुत खूबसूरत है। लिविंग रूम में बेज रंग के सोफे, ग्लास कॉफी टेबल और खूबसूरत से झूमर बहुत ही शानदार तरीके से लगाए गए हैं। लिविंग रूम काफी बड़ा और कंफर्टेबल है, जहां मॉडर्न फर्नीचर लगा हुआ है।
किचन
कपल ने अपने घर के किचन को भी बहुत स्पेशल बनाया है यह देखने में इतना खूबसूरत है कि यहां पहुंचने के बाद किसी की भी भूख सिर्फ सुंदरता देखकर बढ़ सकती है। दीवारों को व्हाइट टच देते हुए यहां के फर्नीचर का रंग ऑफ वाइट रखा गया है, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है।
फोटो वॉल
अपने घर के एक कोने को कपल ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सजा रखा है। दीवारों पर इन दोनों ने अपनी फोटो तो लगाई ही है।इसके साथ फैमिली फोटो भी लगी हुई है।
टैरेस गार्डन
कपल के घर में एक बड़ा सा टैरेस गार्डन भी है जो इन दोनों का पसंदीदा वर्कआउट प्लेस है और एक्ट्रेस को पहली बार यहां पर गाल नहीं करते हुए देखा जाता है। बिपाशा को पौधों से बहुत प्यार है इसलिए उन्होंने यहां पर कई सारे पौधे लगा रखे हैं।
बेडरूम
कपल का बैडरूम बहुत ही लाजवाब आरामदायक है। इन्होंने इस जगह को बहुत ही सुंदर और सरल बनाने की कोशिश की है। वुडन फ्लोर पर किंग साइज बेड, साइड लैंप और सोफा के साथ पूरा कमरा बहुत मिनिमिलिस्टिक है।
एंट्रेंस
संगमरमर की दीवारें, शानदार फर्श और लकड़ी की नक्काशीदार मूर्तियों के साथ कपल ने अपने घर का एंट्रेंस बहुत ही शानदार बना रखा है। यहां पर भरपूर लाइट्स लगी हुई है, जो इसकी सुंदरता और भी बढ़ा देती है।
पेंटिंग स्पेस
फिटनेस फ्रीक होने के साथ करण पेंटिंग करने के शौकीन है। यही वजह है कि उनके घर का एक कोना इस आर्ट के लिए भी बनाया गया है। आर्ट स्पेस एक लाउंज की तरह है जहां कर लकड़ी का डेक है। ये जगह काफी खूबसूरत है।
