जेठानी है सासुमां की फेवरेट, तो इन 5 तरीकों से जेठानी और सास को करें खुश: Relationship with Saas and Jethani
Relationship with Saas and Jethani

Relationship: बहुत घरों में देखने को मिलता है कि सास की फेवरेट घर की बड़ी बहू होती है। अगर आप जॉइंट फैमिली में रहती हैं और आपको लगता है कि अपनी सास और जेठानी में कुछ ज्यादा ही अच्छी बॉन्डिंग है तो यहां हम आपको दोनों को खुश करने के टिप्स दे रहे हैं। आप सबसे पहले इस बात की गांठ बांध लें कि आपको अपनी जेठानी की जगह नहीं लेनी न ही उनसे आपको किसी तरह की कंपटीशन की फीलिंग लानी है। आप उस घर में खुद को कमजोर और अकेला न समझें। बस स्मार्टनेस से रहें, खुद भी खुश रहें और उन दोनों को भी खुश करके कंफ्र्टेबल रहने दें।

दोनों के सामने दूसरे की तारीफ

आप घर में बाद में आई हैं और जेठानी पहलें। इस बात को समझें कि एक बॉन्ड को बनने में समय लगता है। दोनों के बीच की समझ समय के साथ डेवलप हुई है। ऐसे में देवरानी होने के नाते आपको लगेगा कि दोनों ने मिलकर आपके खिलाफ एक ग्रुप बना रखा है। जबकि कई बार ऐसा होता है कि आपको ऐसा लगता है। सच में ऐसा होता नहीं है। आप किसी भी किस्म की धारणा को लेकर न बैठें। शुरुआत में जितना हो सकते दोनों के तौर-तरीकों की भरपूर तारीफ करें। एक बात के लिए आपको सतर्क रहने की जरुरत है अगर दोनों में से कोई भी एक-दूसरे की बुराई आपके सामने कर भी रही हैं तो उस पर अपना कोई रिएक्शन न दें। कई बार आपको चैक करने के लिए भी ऐसा किया जाता है। आप स्मार्टनेस से काम लें। पीठ पीछे भी दोनों की तारीफ उनके सामने करें। ऐसे में दोनों को लगेगा कि आप दोनों को मन से पसंद करती हैं और वह आपके साथ खुश रहेंगी

उनकी सीट छीनने की कोशिश न करें

आपको पता है कि एक सास अपनी बहू से कई बार क्यों इरिटेट रहती है? उसे लगता है कि बहू उनसे चाभी का गुच्छा छीनने आ गई। यही अहसास एक जेठानी को भी अपनी देवरानी के आने से होता है। लेकिन आप इस सीट की खींचा-तानी से खुद को दूर ही रखें। चाभी का गुच्छा अगर सास के पास है तो भी बहुत अच्छी बात है और अगर वह जेठानी के पास आ गया है तो भी बहुत अच्छी बात है। घर में उनके मैनेजमेंट का सम्मान करें अच्छा है आपको बेस्ट बहू का ताज नहीं मिल रहा। आप जिम्मेदारी से मुक्त हैं खुद पर आपने पति और बच्चों पर ध्यान दें। जब उन्हें अहसास हो जाएगा कि आपको सीट की जरुरत नहीं है तो वो आपसे बहुत खुश रहेंगी। उन्हें उनकी सत्ता में खुश रहने दें और आप अपनी आजादी को एंजॉय करें।

गलती से हो जाए आपकी तारीफ

Compliment

अगर जेठानी और सास में अच्छी बॉन्डिंग है तो अपनी तारीफ तो पसंद करती हैं लेकिन अगर आपकी तारीफ हो जाए तो यह बात उन्हें पसंद नहीं आती। अगर कोई आपकी तारीफ कर रहा है तो सिर्फ मुस्कुराने भर से काम नहीं चलेगा। जैसे कि मान लीजिए कि खाने की टेबल पर आपकी बनाई सब्जी की पति ने ही तारीफ कर दी। आप तुरंत जवाब में कहें हां आज तो सब्जी मुझे भी बहुत अच्छी लगी है। मम्मी और भाभी की रेसिपी है भई। अच्छी क्यों न होगी। हर कोई चाहता है कि उसकी पावर और होल्ड बना रहे। आप उसे बना रहने दें। यह सिर्फ उनको खुश करने की बात नहीं है यह आपके मेंटल पीस के लिए भी अच्छा है।

दोनों के रिश्ते के बारे में बात न करें

कई बार खामोशी भी खुश रहने का एक बड़ा जरिया होता है। अगर आपको लग रहा है कि सास का फेवरेटिज्म ज्यादा हो गया है तो उनको यह अहसास न होने दें कि आपकी इस बात का अहसास है या आपको बुरा भी लग रहा है। इससे कुछ ऐसी बातें शुरु हो जाएंगी जिससे कि आप और भी ज्यादा इरिटेट होंगी। इस स्थित में आपको खामोशी के साथ यह बात जानने की जरुरत है कि दोनों की आपस में डीलिंग कैसी है। जेठानी सास को किस तरह की बातों से कंवेंस कर लेती हैं। अगर दोनों के बीच में किसी बात को लेकर मतभेद होता है तो वह कैसे उसे हैंडल करती हैं। स्थिति चाहे बुरी हो या अच्छी बस आप अपने चेहरे की मुस्कुराहट को बनाए रखें।

मायके वाले

मायके वालों की क्या अहमियत है खासतौर से जब वो ब्याही बेटी के घर आते हैं यह बात सिर्फ शादीशुदा औरतें ही समझ सकती हैं। आपकी सास के या जेठानी के मायके वाले आएं तो उनकी आव-भगत में कोई कमी न छोड़े। अगर जेठानी की मां आई हैं तो उनके साथ बातचीत करें। उन्हें कुछ स्पेशल बनाकर खिलाएं। आप कोशिश करें कि वो लोग ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे के साथ समय बिताएं। यही फॉर्मूला आप सास के साथ भी अपनाएं। इससे आपकी जेठानी और सास दोनों को लगेगा कि आप मन से उनका सम्मान करती हैं, उनको अहमियत देती हैं।