When Jethani Ignoring You
When jethani ignoring you

When Jethani Ignoring You: जेठानी-देवरानी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। ससुराल में ये एक-दूसरे की सहेली होती हैं, जो अपनी सारी बातें शेयर कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे से मदद भी मांग सकती हैं। लेकिन अगर इनके बीच किसी बात को लेकर नाराजगी शुरू हो जाए, तो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है और घर का माहौल भी खराब होता है। इसलिए अगर कभी आपकी किसी बात पर आपकी जेठानी आपको इग्नोर करना शुरू कर दे, तो आप भी इग्नोर करने के बजाए इस स्थिति में समझदारी से काम लें।

When Jethani Ignoring You
Try to know the reason for ignoring

आपको अपनी जेठानी के व्यवहार से ऐसा महसूस हो रहा है कि वे आपको इग्नोर कर रही हैं तो आप इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करें। कई बार ऐसा भी होता है कि अनजाने में ही हमसे कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिनसे हम अनजान होते हैं। इसलिए आप यह जानने की पूरी कोशिश करें कि आपकी जेठानी किस बात से नाराज होकर आपको इग्नोर कर रही हैं।

stressed
Do not feel stressed

अगर आपकी जेठानी छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको इग्नोर करना शुरू कर देती हैं और आपको उनके इस तरह के व्यवहार से तनाव महसूस होता है तो आप खुद में थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करें। छोटी-छोटी बातों का तनाव लेना छोड़ दें, क्योंकि तनाव लेने के कारण आपको ही परेशानी होती है और इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है।

saying sorry
End the matter by saying sorry

अगर आपकी किसी गलती के कारण आपकी जेठानी आपसे नाराज हैं और वे नाराजगी के कारण आपको इग्नोर कर रही हैं, तो आप उन्हें सॉरी बोलने में बिलकुल भी देर ना करें। वे आपसे रिश्ते में बड़ी हैं और उनका सम्मान करना आपकी जिम्मेदारी है और जब आपसे गलती हुई है तो सॉरी बोलने में कोई बुराई नहीं है।

कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि वे दूसरों की लाइफ में बहुत ज्यादा ताक-झांक करते हैं। उन्हें दूसरों की लाइफ से जुड़ी हर बात जानने की दिलचस्पी होती है। अगर आपकी ऐसी आदत है तो आप अपनी इस आदत को बदलें, क्योंकि आपकी इस आदत से परेशान होकर भी आपकी जेठानी आपको इग्नोर कर सकती हैं।

badmouthing
Avoid badmouthing your sister-in-law

जब आपकी जेठानी आपको इग्नोर करती हैं और आपको उनकी आदत से गुस्सा आता है। ऐसे में आप सबसे उनकी बुराई करना शुरू कर देती हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें। आपकी इस आदत के कारण आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा खराब होने लगता है। आप बुराई करके अपनी मन की भड़ास तो निकाल लेती हैं लेकिन आप जिनसे जेठानी की बुराई करती हैं, वे ही आपकी सारी बातें आपकी जेठानी को बताकर आप दोनों के रिश्ते में घी डालने का काम करते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें।

sister-in-law
Talk to your sister-in-law

जब किसी बात के कारण आपकी जेठानी आपको इग्नोर करना शुरू कर दे, तो आप अपनी तरफ से कोशिश करके उनसे बात करने की कोशिश करें। अगर आप भी उनकी तरह ही इग्नोर करना शुरू कर देंगी तो आप दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता जाएगा और इसकी वजह से परिवार का माहौल भी खराब होगा।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...