When Jethani Ignoring You: जेठानी-देवरानी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। ससुराल में ये एक-दूसरे की सहेली होती हैं, जो अपनी सारी बातें शेयर कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे से मदद भी मांग सकती हैं। लेकिन अगर इनके बीच किसी बात को लेकर नाराजगी शुरू हो जाए, तो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है और घर का माहौल भी खराब होता है। इसलिए अगर कभी आपकी किसी बात पर आपकी जेठानी आपको इग्नोर करना शुरू कर दे, तो आप भी इग्नोर करने के बजाए इस स्थिति में समझदारी से काम लें।
इग्नोर करने का कारण जानने की कोशिश करें

आपको अपनी जेठानी के व्यवहार से ऐसा महसूस हो रहा है कि वे आपको इग्नोर कर रही हैं तो आप इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करें। कई बार ऐसा भी होता है कि अनजाने में ही हमसे कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिनसे हम अनजान होते हैं। इसलिए आप यह जानने की पूरी कोशिश करें कि आपकी जेठानी किस बात से नाराज होकर आपको इग्नोर कर रही हैं।
तनाव महसूस ना करें

अगर आपकी जेठानी छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको इग्नोर करना शुरू कर देती हैं और आपको उनके इस तरह के व्यवहार से तनाव महसूस होता है तो आप खुद में थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करें। छोटी-छोटी बातों का तनाव लेना छोड़ दें, क्योंकि तनाव लेने के कारण आपको ही परेशानी होती है और इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है।
सॉरी बोलकर बात खत्म करें

अगर आपकी किसी गलती के कारण आपकी जेठानी आपसे नाराज हैं और वे नाराजगी के कारण आपको इग्नोर कर रही हैं, तो आप उन्हें सॉरी बोलने में बिलकुल भी देर ना करें। वे आपसे रिश्ते में बड़ी हैं और उनका सम्मान करना आपकी जिम्मेदारी है और जब आपसे गलती हुई है तो सॉरी बोलने में कोई बुराई नहीं है।
खुद में बदलाव लाएं
कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि वे दूसरों की लाइफ में बहुत ज्यादा ताक-झांक करते हैं। उन्हें दूसरों की लाइफ से जुड़ी हर बात जानने की दिलचस्पी होती है। अगर आपकी ऐसी आदत है तो आप अपनी इस आदत को बदलें, क्योंकि आपकी इस आदत से परेशान होकर भी आपकी जेठानी आपको इग्नोर कर सकती हैं।
जेठानी की बुराई करने से बचें

जब आपकी जेठानी आपको इग्नोर करती हैं और आपको उनकी आदत से गुस्सा आता है। ऐसे में आप सबसे उनकी बुराई करना शुरू कर देती हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें। आपकी इस आदत के कारण आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा खराब होने लगता है। आप बुराई करके अपनी मन की भड़ास तो निकाल लेती हैं लेकिन आप जिनसे जेठानी की बुराई करती हैं, वे ही आपकी सारी बातें आपकी जेठानी को बताकर आप दोनों के रिश्ते में घी डालने का काम करते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें।
जेठानी से बात करें

जब किसी बात के कारण आपकी जेठानी आपको इग्नोर करना शुरू कर दे, तो आप अपनी तरफ से कोशिश करके उनसे बात करने की कोशिश करें। अगर आप भी उनकी तरह ही इग्नोर करना शुरू कर देंगी तो आप दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता जाएगा और इसकी वजह से परिवार का माहौल भी खराब होगा।
