ब्लैक क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट में सनी लियोन लगीं बेहद स्टाइलिश, नहीं हट रही फैंस की नज़र: Sunny Leone Cannes Look
Sunny Leone Cannes Look

ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में सनी लियोनी कान्स में बिखेर रही हैं अपना जलवा

कान्स के रेड कार्पेट पर सनी लियोन के लुक को देखकर आपकी नजर नहीं हटेगी। आइए देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें-

Sunny Leone Cannes Look : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोन ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार शुरुआत से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी खूबसूरत अदाओं और स्टाइल लुक अभिनेत्री ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। सनी लियोन का कान्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। 

सनी लियोन ने क्लासिक कॉम्बिनेशन से बिखेरा जलवा

कान्स के रेड कार्पेट पर कैनेडी फिल्म के प्रीमियर पर सनी लियोन क्लासिक ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन में नजर आईं। उनके लुक्स से लोग काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने प्रसिद्ध डिजाइनर Gemy Maalouf के डिज़ाइन किए ब्लैक ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ, प्रसिद्ध ब्रांड BCBGMAXAZRIA के स्लीक व्हाइट पैंट कैरी किया था, जिसमें वे काफी ज्यादा क्लासिक नजर आ रही थीं। सनी लियोन के लुक को देखकर उनसे नजर हटाना मुश्किल हो रहा है। सनी व्हाइट एंड ब्लैक के आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

वेवी बॉब हेयरस्टाइल

Sunny Leone Cannes Look
sunny leone at cannes

सनी लियोन ने कान्स के लिए आउटफिट को हॉलीवुड स्टाइलिस्ट इल्या वंजाटो से स्टाइल किया गया था। एक्ट्रेस ने वेवी बॉब हेयरस्टाइल और न्यूड ग्लॉसी लिप के साथ अपने लुक को पूरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने सिंपल सा मेकअप किया था, जिसे देखकर उनका लुक कंप्लीट और काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहा है। 

हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलिब्रेटीज़ के साथ जुड़ गया नाम

Sunny Leone
Sunny Leone

अपने लुक और स्टाइल की वजह से सनी लियोन का नाम बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों सेलिब्रिटीज जैसे पाओला जुरिता, क्रिस्टीना लिलियाना नोवा,  तान्या घावरी, स्टेफ़ानीय क्रिस्टियन,  जोसेफाइन स्कराईव्र, मासूम मिनावाला, सोनिया बेन अम्मेर, हैली शाह, क्रिस्टाइन क्विन के साथ जुड़ गया, जिन्होंने अपने फैशन और स्टाइल से लोगों को आकर्षित किया है।

कान्स में प्रीमियर के लिए चुनी गई ‘कैनेडी’ फिल्म

कान्स रेड कार्पेट पर अभिनेत्री किसी ब्रांड का चेहरा बनकर नहीं, बल्कि अपनी आने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गई है। बता दें कि जल्द ही आपको सनी लियोन अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कैनेडी’ में अपना जौहर दिखाती हुई नजर आएंगी। इस साल कान्स में हिन्दी फिल्म कैनेडी को प्रीमियर के लिए चुना गया, जो इस साल का एक मात्र भारतीय फिल्म है। 

फैंस को इंतज़ार

sunny leone look at cannes
sunny leone look at cannes

सनी लियोन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो मनोरंजन की दुनिया में सनी लियोन ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्हें किसी दूसरे के पहचान की जरूरत नहीं है। फैंस फिलहाल उनकी कैनेडी फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा वह कई रोमांचक प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी हुई हैं। 

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...