कार को साफ रखने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती: Car Cleaning Mistakes
Car Cleaning Mistakes

Car Cleaning Mistakes: चमचमाती साफ कार किसे पसंद नहीं होती। कई लोगों के लिए तो यह जुनून जैसा होता है। ऐसे में अक्सर लोग रोज अपनी कार को धोकर उसे चमकाने में जुटे रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आपकी यह आदत कार के पेंट को नुकसान पहुंचाती है। इतना ही नहीं इसके कारण कार का रंग भी फीका पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कार का रंग बरकरार रखने के लिए आप क्या करें-

इसलिए फीका पड़ता है कार का कलर

Car Cleaning Mistakes
A clear coat is applied over the paint of the car, which protects the car from rust as well as damage caused by the sun’s rays.

आमतौर पर माना जाता है कि कार का रंग फीका पड़ने की समस्या गहरे रंग की कारों में अधिक होती है। इसलिए लोग सफेद या हल्के रंग की कार लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अब कार के पेंट के ऊपर एक क्लियर कोट लगाया जाता है जो कार को जंग के साथ ही सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। लेकिन जब हम बार-बार कार धोते हैं तो यह क्लियर कोट हटने लगता है और कार का रंग फीका पड़ने लगता है। कई बार यह जंग लगने का कारण भी हो सकता है।

कम से कम धोएं कार

सूरज की रोशनी के साथ ही कार को जो चीज सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है वो है उसे धोने का तरीका।
Apart from sunlight, the thing that damages the car the most is the way of washing it.

सूरज की रोशनी के साथ ही कार को जो चीज सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है वो है उसे धोने का तरीका। अपनी कार को रोज बिल्कुल न धोएं। वीक में दो से ज्यादा बार कार को धोने से उसका क्लियर कोट हटने की आशंका रहती है। ऐसे में कलर भी फीके पड़ने लगते हैं। कई बार यह जंग लगने का कारण भी बन जाता है।  

घर के पुराने कपड़ों का न करें इस्तेमाल

कॉटन के कपड़े से कार के क्लियर कोट को लगातार नुकसान होता है और कोट हटने के साथ ही कार का कलर फीका होने लगता है।
Cotton cloth causes continuous damage to the clear coat of the car and as the coat is removed, the color of the car starts fading.

कार को साफ करने के लिए आमतौर पर लोग घर के पुराने कॉटन के कपड़े काम में लेते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी कार के कलर को खराब करने के लिए काफी है। कॉटन के कपड़े से कार के क्लियर कोट को लगातार नुकसान होता है और कोट हटने के साथ ही कार का कलर फीका होने लगता है। इसलिए बेहतर है कि आप कॉटन के कपड़े के बजाय माइक्रो फाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ कार के लिए सेफ है, बल्कि यह पानी को भी जल्दी सोखता है। आपको माइक्रो फाइबर क्लॉथ बाजार या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा।  

वॉशिंग पाउडर से तो नहीं धो रहे कार  

कपड़े के साथ-साथ कार को धोने वाले साबुन का सही होना बहुत जरूरी है।
It is very important to have the right kind of soap to wash the clothes as well as the car.

कपड़े के साथ-साथ कार को धोने वाले साबुन का सही होना बहुत जरूरी है। आमतौर पर लोग किसी भी हेयर शैंपू का इस्तेमाल कर कार वॉश करते हैं। कुछ लोग तो कार को चमकाने के लिए वाशिंग पाउडर तक का उपयोग करते हैं। लेकिन इससे कार को कोटिंग खराब हो जाती है। ध्यान रखें कार को धोने के लिए हमेशा कार वॉश शैंपू का ही उपयोग करें।  

सोच समझकर करें कवर का उपयोग

कार कवर आपकी कार की कोटिंग खराब करने का कारण बन सकता है।
Car covers can cause damage to the coating of your car.

अक्सर लोग कार को धूल मिट्टी और गंदगी से बचाने के लिए कार कवर का उपयोग करते हैं। लेकिन यह कार कवर आपकी कार की कोटिंग खराब करने का कारण बन सकता है। कवर को लगाते और हटाते समय इससे क्लियर कोट को नुकसान होता है और पेंट भी हट जाता है। कई बार कवर की नमी के कारण भी कोट खराब होने की आशंका रहती है।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...