तापसी पन्नू ने प्रिंसेस गाउन में शेयर की वीडियो: Taapsee Gown Look
Taapsee Gown Look

Taapsee Gown Look: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें लैक्मे फैशन वीक में रेड कलर के गाउन में देखा जा सकता है। इस गाउन में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वो इस ड्रेस को पहनकर रैंप वॉक करने को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं।

ऐसा है तापसी पन्नू का लुक

वीडियो में तापसी को रेड कलर के ब्राइट लॉन्ग गाउन पहने रैंप वॉक करते देखा जा सकता है। इस ड्रेस का नेक लाइन में काफी लंबा कट है। इस ड्रेस के साथ तापसी ने गले में हैवी गोल्डन कलर की ज्वेलरी कैरी की है। उनके कर्ली हेरी ओपन हैं जिसे उन्होंने रेड हाइलाइटिंग कराया है। उनका ये लुक लाइट लिपस्टिक और डार्क मेकअप के साथ पूरा हुआ है। रैंप पर वॉक करते हुए वो बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो के अंत में तापसी ड्रेस की डिजाइनर के साथ वॉक करती नजर आईं।

यह भी देखे-कौन हैं ‘नाचो-नाचो’ को लिखने वाली रिया मुख़र्जी: RRR Song

वीडियो के साथ कैप्शन भी शेयर किया है

तापसी पन्नू ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “शाम मेरे राजकुमारी गाउन और रानी जैसे गहनों के साथ लग रही थी…। मैं रिलायंस ज्वेल्स के अक्षय तृतीया संग्रह से मंत्रमुग्ध थR जो राजसी तंजावुर से प्रेरित है। उनके डिजाइनों ने मुझे मोहित कर लिया, आभूषणों के प्रति मेरे प्रेम को फिर से जगा दिया। आज ही उनके शोरूम में आकर उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले आभूषण के कलेक्शन को देखें।”

सोशल मीडिया पर फैन्स से कनेक्ट रहती हैं तापसी पन्नू

Taapsee Gown Look
Taapsee Pannu

तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फिल्मों और निजी जिंदगी से जुड़ी कई जानकारी देती रहती हैं। हाल ही में तापसी ने अपनी बहनों के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा- “एडिटिंग के 3 रूपों के साथ 3 पन्नू की 3 तस्वीरें। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम में से 3 इस 1 तस्वीर पर सहमत हैं। या यों कहें, ऐसा इसलिए क्योंकि मैं सबसे बड़ी हूं तो सबको मुझसे सहमत होना होगा। सिंपल!”

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म

Taapsee
Taapsee’s Upcoming Movies

तापसी पन्नू की पाइपलाइन में कई फिल्में शामिल हैं। इस साल यानी 2023 की बात करें तो उनकी तामिल भाषा में रिलीज होंगी। इनमें जन गण मन और एलियन शामिल हैं। इन दो फिल्मों के अलावा वो अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ फिल्म वो लड़की है कहां में दिखाई देंगी। इसमें उनका किरदार ACP कोमल शर्मा का होगा। साथ ही वो राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में अभिनेता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। वहीं साल 2024 के लिए उनकी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा भी अनाउंस हो चुकी है। ये फिल्म तापसी की साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा का दूसरा पार्ट है। ये एक रोमांटिक सस्पेंस थ्रिलर थी जिसमें तापसी के अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे नजर आए थे।

इन फिल्मों के अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू एक फिल्म प्रोड्यूस भी कर रही हैं जिसका नाम है धक धक। ये फिल्म चार महिलाओं की कहानी को दर्शाता है जो बाइक से एक यात्रा पर निकल पड़ती है और खुद को खोजने का प्रयास करती हैं। फिल्म में संजना सांघी,फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और रत्ना पाठक शाह नजर आएंगी।

आखिरी बार तापसी पन्नू को फिल्म बल्र में देखा गया था जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई थी।