Karan and Teja: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार होने के साथ फेमस कपल भी हैं। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग के फैंस बहुत दीवाने हैं, कपल भी अक्सर इन्हें अपनी पर्सनल लाइफ जुड़ी कोई न कोई जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देता रहता है। इन दोनों को डिनर डेट या अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ देखा भी जाता है। कमाल की बात तो ये है कि हर मौके पर इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री बड़ी ही जबरदस्त होती है। इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की ओर दुनिया के सामने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया।
Karan and Teja: ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

तेजस्वी प्रकाश और कारण कुंद्रा को एक करने में बिग बॉस 15 ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। दोनों इसके पहले भी एक दूसरे के आमने सामने आ चुके थे लेकिन कभी दोस्ती नहीं की थी। बिग बॉस के घर में जब ये दोनों मिले तो इनके बीच दोस्ती की शुरुआत हुई, धीरे धीरे ये ये एक दूसरे को समझने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई।
इन दोनों ने एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार बिग बॉस के घर में ही कर दिया था। दोनों के रिश्ते को कई बार फेक करार देने की कोशिश भी की गई लेकिन ये हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हुए दिखाई दिए। ये कहा जाता था कि दोनों ने शो के लिए प्यार का गेम खेला है बाहर आकर इनका रिश्ता नहीं चल सकेगा लेकिन इस कपल ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से इन सभी बातों को गलत साबित कर दिया और अपनी बॉन्डिंग से दर्शकों का आज भी दिल जीत रहे हैं।
यह भी देखे-खूबसूरती देख फिदा हुए करण कुंद्रा, टी स्टॉल पर ही कर दिया प्रोपोज
दुबई में खरीदा अपार्टमेंट
छोटे पर्दे की यह पॉपुलर जोड़ी अभी शादी के बंधन में भले ही ना बंधी हो लेकिन फिर भी अक्सर ही इनकी चर्चा होती रहती है। इस कपल ने हाल ही में अपने लिए दुबई में एक अपार्टमेंट लिया था जिसकी जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसका एक वीडियो सामने आया था जिसमें तेजस्वी घर का दरवाजा खोलते हुए नजर आई थीं। घर के अंदर की झलकनकाफी आलीशान नजर आ रही थी। वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था दुबई में हमारे नए घर में आपका स्वागत है बहुत खुशी हो रही है कि करण और मैंने अपने सपनों के घर में इंवेस्ट किया है। ये दुबई के दिल में एक लग्जरियस अपार्टमेंट है।
अपार्टमेंट को खरीदने की खबर सामने आने के बाद तेजस्वी और करण एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए थे। दुबई में खरीदा गया यह अपार्टमेंट वन बीएचके का है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। इस अपार्टमेंट से कपल ने अपनी कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें मैचिंग आउटफिट में इनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी।
कब करेंगे शादी
तेजस्वी और करण कुंद्रा के रिलेशनशिप की चर्चा जब भी निकलती है यह बात जरूर सामने आती है कि दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे। हाल ही में करण को इस बारे में करते हुए देखा गया था जब उन्होंने कहा कि मैं तो मार्च में शादी करने को तैयार हूं लेकिन तेजस्वी के पास वक्त नहीं है वह अपने प्रोजेक्ट में बिजी चल रही है। एक्टर ने कहा कि मैं तो बिग बॉस के बाद ही कन्फर्म था जब पापा ने कहा था हार्ट ऑफ द फैमिली, मम्मी ने भी पसंद किया था। अंकल आंटी भी बड़े शरीफ से नजर आ रहे थे, तो लगा था कि आसानी से पटा लूंगा।
आगे करण ने कहा कि शो से बाहर आने के बाद इन्होंने नागिन साइन कर लिया और अब इनका नागिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बताओ भला इतने सक्सेसफुल सीजन की क्या जरूरत थी, अब कौन कहे की भाई एक बंदा बैठा हुआ है शादी कर लो। वहीं डेस्टिनेशन वेडिंग के सवाल पर करण ने कहा कि फिलहाल तो वह तेजस्वी के साथ फिल्म सिटी में भी शादी कर सकते हैं। दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है लेकिन इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग हमेशा सभी को हैरान कर देती है। तेजस्वी के बिग बॉस जीतने पर भी करण काफी खुश नजर आए थे।
