‘कॉल इट लव’ बदला और प्‍यार की कहानी: Call it Love Review
Call it Love Review

Call it Love Review: आजकल युवा कोरियन सीरीज और फिल्‍मों को बेहद पसंद करते हैं। आलम ये है कि वे इन सीरीज के ऐसे दीवाने हैं कि बिना पूरा सीजन खत्‍म किए टीवी के सामने से हटने को तैयार नहीं होते। तो ऐसे ही हमारे कोरियन ड्रामा को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक नई कोरियन सीरीज आ रही है। जिसका नाम है ‘कॉल इट लव’। इस सीरीज में जहां एक तरफ बदला और किसी के प्रति नफरत दिखाई गई है। वहीं पहली नजर का प्‍यार और कशिश दिखाया गया है। तो इस वीकेंड कोरियन ड्रामा पसंद करने दर्शक अपनी वॉच लिस्‍ट में ये स्‍वीट सी कोरियन लव स्‍टोरी को शामिल कर सकते हैं।

Call it Love Review: ‘कॉल इट लव’ की कहानी

Call it Love Review
Call it Love Story

इस सीरीज में जिंदगी की राजमर्रा की कहानी के साथ एक लव हेट स्‍टोरी को दिखाया गया है। “कॉल इट लव” एक युवा महिला, शिम वू-जू (ली सुंग-क्यूंग) के इर्द-गिर्द घूमती है। उसके जवीन में एक ऐसी घटना होती है जिससे उसका जीवन चरमरा जाता है। उसे उसके पिता के अफेयर कके बारे में पता चलता है। शि वू जू के जीवन में बुरी घटनाओं कका सिलसिला रूककता नहीं और उसके पिता की मृत्‍यु हो जाती है। वू-जू अपने पिता की बेवफाई की बात भूलने में असमर्थ होती है और उसके लिए उस महिला को जिम्‍मेदार मानती है जिससे उसके पिता का अफेयर था। कहानी में तब मोड आता है जब उसे प्‍यार होता है। लेकिन डोंग-जिन (किम यंग-क्वांग) जिससे वू जू को प्यार हो जाता है, वो उस महिला का बेटा है जिसके साथ उसके पिता का अफेयर था। वहीं डोंग जिन भी अपनी मां की सच्‍चाई जानता है। ये कहानी है दो ऐसे लोगों की जो एक दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन फिर भी अनजाने में प्‍यार में पड जाते हैं। हम सभी अपनी जिंदगी में किसी न किसी का नापसंद या यूं कह ले नफरत करते हैं। फिर भी कभी कभी उन लोगों के साथ जीवन की डोर बंधी होती है। ऐसी ही जिंदगी की इस कश्‍मकश की कहानी है कॉल इट लव। प्‍यार की ऐसी अनोखी कहानी कोरियन ड्रामा लवर्स को पसंद आएगी।

पॉपुलर है स्टार कास्ट

दक्षिण कोरिया के जाने माने 36 वर्षीय अभिनेता किम यंग-क्वांग को रोमांस किंग के रूप में जाना जाता है। सीरीज में डोंग जिन के किरदार में एक बार फिर वे रोंमांस किंग के रूप में जादू चलाने वाले हैं। वहीं ली सुंग-क्यूंग इससे पहले काफी अलग तरह के किरदारों में नजर आईं हैं। इस बार वे शि वू जू के इंटेस और इमोशनल किरदार में नजर आने वाली हैं।

यह भी देखे-रोंगटे खड़े कर देगी नेटफ्लिक्स की ये टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...