Trending Kaleere: कियारा और सिद्धार्थ हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की तस्वीरें देख फैंस का मन नहीं भरा है। खूबसूरत आउटफिट के अलावा ऐसी बहुत सी चीजे हैं जो फैंस का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। ऐसी ही एक चीज है कियारा के कलीरे जिसमें चांद, तारे और तितलियां समेत कई चीजे बनी हुई हैं देखने में तो ये सिंपल है लेकिन इसे कस्टमाइज्ड करवाया गया है। कुछ दिनों पहने अथिया ने भी कस्टमाइज्ड कलीरे ही पहने थे। कैटरीना कैफ की कलीरों को भी बहुत पसंद किया गया था, उनकी खूबसूरत कलीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

सेलेब्स जो करते हैं वहीं फैशन बनकर ट्रेंड में छा जाता है। कस्टमाइज्ड कलीरा डिजाइन देखने के बाद अब ये लग रहा है कि गोल्डन कलीरों का फैशन खत्म हो चुका है। आज हम आपको सेलेब्स के कस्टमाइज्ड कलीरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस का पिंक ब्राइडल लुक तो कमाल का है ही लेकिन कलीरे की डिटेल्स ओर भी खास है। मृणालिनी चंद्रा के डिजाइन किए गए इस कलीरे में चांद, तारे, तितलियां और कपल के नाम के इनिशियल्स के साथ उनकी लव स्टोरी, फेवरेट डेस्टिनेशन और पसंदीदा चीजों को शामिल किया गया। सिद्धार्थ के डॉग ऑस्कर की तस्वीर और नाम को भी कलीरों में जगह दी गई थी।

अथिया शेट्टी

athiya shetty

लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद केएल राहुल और अथिया शादी के बंधन में बंधे हैं। अथिया का ब्राइडल लुक काफी शानदार था, उनके कलीरों पर सूरज के साथ शादी के सात वचनों को उकेरा गया था। इसमें सूरजमुखी के फूल भी बहुत प्यारे लग रहे थे।

आलिया भट्ट

alia bhatt

आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें तो आज भी लोगों के दिलों में तरोताजा हैं। अपने खूबसूरत साड़ी ब्राइडल लुक से एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया था। कहीं न कहीं रेड लहंगा और साड़ी के फैशन से भी हमें राहत मिली है। आलिया के कलीरों का डिजाइन काफी यूनिक था उसमें बादल, समुंदर, लहरें, सितारे, सूरजमुखी, सूरज, कबूतरों का जोड़ा और इनफिनिटी साइन का कॉम्बिनेशन दिया हुआ था। उनके ये इन कलीरों ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...