showing wedding kit with different products
showing wedding kit with different products

Summary: नई दुल्हन की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को आसान बनाने वाली स्मार्ट ब्राइडल किट गाइड

शादी के बाद नई फैमिली और नए माहौल में छोटी-छोटी जरूरतें अक्सर बड़ी परेशानी बन जाती हैं। ऐसे में एक स्मार्ट ब्राइडल किट आपको हर मौके के लिए पहले से तैयार रखती है और आपका आत्मविश्वास बनाए रखती है।

Bridal Emergency Kit: न्यूली मैरिड को मेकअप के अलावा नई फैमिली में होने के लिए बहुत सारे सामान की जरूरत होती है। कई बार ऐसी परेशानी हो जाती है कि वह किसी से बोल नहीं पाती है इसीलिए ब्राइडल किट को एक तरीके से तैयार किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि कुछ ब्राइडल किट में क्या-क्या होना जरूरी होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपनी इमरजेंसी ब्राइडल किट में किन-किन चीजों को शामिल करना चाहिए।

सेफ्टी पिन

Colourful saftey pins
Colourful saftey pins

सेफ्टीपिन की जरूरत कभी भी किसी को भी कहीं पर भी पड़ जाती है, इसीलिए अगर आप नई दुल्हन हैं तो यह चीज बहुत ही काम की चीज होती है इसीलिए हमेशा अपनी सेफ्टीपिन को इमरजेंसी किट में रखें।

सेनेटरी नैपकिन

अगर आप अपना बैग तैयार कर रहे हैं तो उसमें आप सेनेटरी नैपकिन बिल्कुल भी ना रखना भूले क्योंकि यह एक इमरजेंसी मेटेरियल होता है।

हैंड सैनिटाइजर

hand with sanitizer bottle
hand with sanitizer bottle

नई दुल्हन को बहुत सारे लोगों से मिलना जुलना पड़ता है। कई सारे शादी फंक्शन में जाना पड़ता है ऐसे में आपके हाथ गंदे भी हो जाते हैं और आपको बार-बार धोने पड़ते हैं इसके लिए आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए इमरजेंसी खेत में हैंड सैनिटाइजर रखना ना भूलिए।

रुमाल

Light-colored checked design soft cotton handkerchief with neat stitching and a classic look.
Light-colored checked design soft cotton handkerchief with neat stitching and a classic look.

अगर आप नई दुल्हन की ब्राइडल इमरजेंसी किट तैयार कर रहे हैं तो उसमें रुमाल रखना बिल्कुल भी नहीं भूलना। रुमाल की जरूरत कहीं पर भी पड़ सकती है।

परफ्यूम

अगर आपकी शादी गर्मी में हो रही है तो आप को पसीने बहुत आएंगे और जब आप साड़ी और गहनों में लदे होंगी तो पसीने और भी ज्यादा आते हैं। ऐसे में पसीने की बदबू से बचने के लिए परफ्यूम रखना बहुत ही जरूरी होता है।

मेकअप रिमूवर वाइप्स

woman removing her makeup with makeup remover
woman removing her makeup with makeup remover

किसी भी दुल्हन का मेकअप होता ही है और मेकअप रिमूव करने के लिए रिमूवर वाइप्स और टिशु पेपर लाइफ सेवियर का काम करते हैं इसीलिए टिशू पेपर हमेशा ध्यान से रखनी चाहिए।

हेयर स्प्रे

woman doing hair spray with smile
woman doing hair spray with smile

अगर आपकी नई शादी हुई है तो आपसे कोई ना कोई मिलने जरूर आएगा। इसी बीच अगर आपको सिर पर पल्लू रखना है तो आपके बाल बार-बार आपके चेहरे पर आते हैं इसीलिए आप हेयर स्प्रे जरूर रखें।

सुई धागा

सुई धागा हमेशा अपने साथ रखना चाहिए कई बार इसकी जरूरत पड़ जाती है और हमारे पास सिलाई के लिए सुई धागा नहीं होता है लेकिन दुल्हन के बैग में सुई धागा जरूर होना चाहिए।

चॉकलेट

चॉकलेट की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। अगर आपकी एनर्जी खत्म हो रही है यह आपको भूख लग रही है तो आप ऐसे में चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं इससे राहत मिलती है।

इमरजेंसी दवाइयां

different types of medicines
different types of medicines

कुछ दवाइयां ऐसी होती है जो बहुत ही इमरजेंसी होती है इसीलिए वह हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए। जैसे कि सिर दर्द, बुखार, पेन किलर जैसी दवाइयां इमरजेंसी किट में रखें। इसी के अलावा पाचन की गोलियां भी रखी जा सकती हैं।

मिंट

मिंट एक माउथ फ्रेशनर का काम करती है इसीलिए मिंट इमरजेंसी किट में रखनी चाहिए।

मेकअप किट

golden makeup kit beside rose
golden makeup kit beside rose

मेकअप किट में इमरजेंसी सामान जैसे कि काजल, लिपस्टिक, मसकारा, आईशैडो, लिप बाम इत्यादि रखी जा सकती है।

कैश और आईडी कार्ड

दुल्हन के बैग में उनके आई कार्ड होने चाहिए। इसी के साथ थोड़ा बहुत कैश भी होना चाहिए क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।

फोन का चार्जर

फोन का चार्जर सबसे जरूरी होता है इसके बिना काम नहीं चलता है इसीलिए ध्यान से अपना चार्जर बैग में रखना चाहिए।

पावर बैंक

इमरजेंसी किट में एक पावर बैंक भी जरूर होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन बंद हो जाता है और चार्जिंग नहीं होती है और हम जल्दी से चार्ज पर नहीं लगा पाते हैं तो इसके लिए हमारे पास पावर बैंक होना बहुत ही जरूरी है।

मिनी स्विमिंग किट

collage of women wearing mini swimming suits
collage of women wearing mini swimming suits

अगर आप शादी के बाद तुरंत हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको इमरजेंसी कीट में मिनी स्विमिंग कॉस्टयूम जरूर रखना चाहिए। इसी के साथ उसमें सुई धागा बटन सेफ्टीपिन इत्यादि को भी साथ में सम्मिलित करें।

हाइजीन संबंधी चीजें

ब्राइडल इमरजेंसी किट में हाइजीन संबंधी चीजें भी रखनी चाहिए जैसे कि टूथपिक डेंटल, फ्लॉस, मिंट, माउथवॉश, वेट फॉर ड्राई टिशू पेपर, रेजर, ब्लू डबल साइड टेप इत्यादि हाइजीन संबंधी चीजों में सम्मिलित की जा सकती है।

जरूरत का सामान

देखा जाए तो वैसे सारी चीजें ही बहुत ज्यादा जरूरत की होती हैं। अगर आप ब्राइडल इमरजेंसी किट तैयार कर रहे हैं और आप शादी के तुरंत बाद घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए रूमाल, कंघा, स्ट्रेटनर, हेयर ड्राई, शैंपू, मेकअप किट इत्यादि सभी चीजों को शामिल किया जा सकता है। इन सभी चीजों को छोटी-छोटी स्वरूप में रखा जाता है ताकि इमरजेंसी पड़ने पर आप इन सभी का इस्तेमाल कर सके। इसी के साथ सभी लोगों के फोन नंबर आप एक छोटी सी डायरी में लिख कर भी रख सकते हैं। दुर्घटना वश अगर आपका फोन खो जाता है तो डायरी से आप फोन नंबर निकाल सकते हैं।

डबल साइडेड टेप

double sided tape
double sided tape

डबल साइड टेप इमरजेंसी कीट का हिस्सा अवश्य होना चाहिए क्योंकि इससे आप ब्लाउज की फिटिंग से लेकर कोई भी छोटी बड़ी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं। टेप को पैर की उंगलियों में लगाकर उसे कटने से बचा जा सकता है। इसी के साथ शू कटिंग से बचने के लिए भी डबल टेप का इस्तेमाल किया जाता है। ब्राइडल ज्वेलरी में शामिल मांग टीका अगर फिक्स नहीं होता है तो उसे डबल टेप की मदद से ही फिक्स किया जाता है।

बॉबी पिन

collage of two women wearing bobby pins
collage of two women wearing bobby pins

दुल्हन को जब तैयार किया जाता है तो उसे सर से पांव तक अच्छी तरह से फिक्स किया जाता है। मतलब कि उसके दुपट्टे को बालों को हर तरह से पिनप किया जाता है परंतु इसके बावजूद भी कुछ एक्स्ट्रा बॉबी पिन अपने पास रखनी चाहिए, क्योंकि बॉबी पिन जूड़े की एक्सेसरीज से लेकर हाथों के कलीरे सेट करने में मददगार साबित होते हैं इसीलिए इन्हें सेफ्टीपिन का नाम भी दिया जाता है।

शादी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है और इसमें हर चीज पर्फेक्ट होनी चाहिए इसीलिए इमरजेंसी किट बिल्कुल भी तैयार करना ना भूले और उसमें चीजें शामिल करना भी ना भूलें। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment