Bridal Kit: आज इस लेख में हम आपके लिए त्वचा को पोषण प्रदान करने और खूबसूरत बनाने वाले किट की जानकारी लाए हैं। इनके इस्तेमाल के बाद से आपकी त्वचा सुंदर, चमकदार और पोषित नजर आएगी।
मेकअप किट
आज इस लेख में हम आपके लिए मेकअप किट्स लाए हैं, जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आपके पैसों की भी बचत करेंगे।
इनसाइट कॉस्मेटिक्स ऑल थिंग्स गुड किट
इस मेकअप किट में प्राइमर, कनसीलर पैलेट, मेकअप फिक्सर, ब्लशर, हाईलाइटर, आई पेन, लिपस्टिक,
फाउंडेशन, लिक्विड लिपस्टिक, मस्कारा, ब्यूटी ब्लेन्डर और काजल है। इस 13 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स वाले ब्यूटी किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 2079 रुपये है।
इबा मेकअप गिफ्ट सेट
इस मेकअप सेट में एचडी फेस प्राइमर लिक्विड, फाउंडेशन, कंपैक्ट पाउडर, काजल, मॉइश्चर वाली लिपस्टिक और मैट लिपस्टिक शामिल है। यह गिफ्ट सेट हर तरह के स्किन टोन पर मैच करेगा और आपके अंदर की खूबसूरती को निखारेगा। इस मेकअप ब्यूटी किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 1239 रुपये है।
कलरबार शादी मेकअप किट
इस मेकअप किट में फाउंडेशन, आईशैडो, लिक्विड आईलाइनर, प्राइमर एसेटिंग स्प्रे, काजल, लिपस्टिक और ट्रूजो बॉक्स है। अगर आपकी खुद की शादी हो रही है तो इस मेकअप किट से बढ़िया और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस 8 प्रोडक्ट्स वाले किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 4531 रुपये है।
स्विस ब्यूटी मैजिकल ब्राइडल किट
इस ब्यूटी किट में आई शैडो पैलेट, ब्लशर, हाईलाइटर, मस्कारा, नेल पोलिश, फेस पाउडर, प्राइमर, सिंदूर,
लिपस्टिक शामिल है। यह इस्तेमाल के साथ ही गिफ्ट देने के लिहाज से भी सही है। यह ट्रैवल फ्रेंडली किट में आता है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद 2042 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
ब्राइडल ट्रूजो किट
इस मेकअप किट में 12 ब्राइडल ब्यूटी एसेंशियल है, जिसमें फाउंडेशन, नेल पॉलिश, क्रीम, कम्पैक्ट पाउडर, काजल, लिक्विड लिपस्टिक, आईलाइनर, मस्कारा, आई शैडो पैलेट, प्राइमर और पेंसिल आई लाइनर तक शामिल है। इस किट की कीमत 3399 रुपये है।
फेशियल किट

फेशियल किट न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती निखारते हैं बल्कि अंदर से साफ भी करते हैं। आइए जानते हैं टॉप 5 फेशियल किट के बारे में।
ओ3 ब्राइडल फेशियल किट
स्पेशल किट में क्लींजिंग फोम, डिटैन पैक, ब्राइटनिंग टॉनिक, ब्राइटनिंग मसाज क्रीम, ब्राइटनिंग सीरम, फेशियल पावर पाउडर, मास्क पाउडर, जेल, सीरम एंड पाउडर के साथ सनस्क्रीन है। इस फेशियल
किट की कीमत 885 रुपये है।
लोटस हर्बलस रेडियंट ब्राइडल ग्लो
रोज गोल्ड फेशियल किट इस फेशियल किट में क्लेंजिंग जेल, माइक्रो पॉलिशर, डीप सेल एक्टिवेटिंग
सीरम, इलुमिनेटिंग फेशियल क्रीम और पील ऑफ मास्क है। इस फेशियल किट की कीमत 1330 रुपये है।
वीएलएलसीसी ब्राइडल ग्लो फेशियल किट
इस फेशियल किट में स्किन क्लेन्जर, स्क्रब पॉलिशर, मसाक क्रीम, रेडियन्स बूस्टिंग मास्क, इलुमिनेटिंग सीरम, स्ट्रोब क्रीम है। इस फेशियल किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 979 रुपये है।
एरोमा मैजिक डायमंड ग्लो फेशियल किट
इस फेशियल किट में क्लेंजिंग जेल, एक्सफोलिएटिंग जेल, स्किन कान्सन्ट्रैट, मसाज जेल, ग्लो पैक, ग्लो मास्क और सनस्क्रीन है। इसके इस्तेमाल के बाद आपकी बेजान त्वचा निखर जाएगी। इसकी कीमत 2100 रुपये है।
वीएलएलसीसी ब्राइडल ग्लो फेशियल किट
इस फेशियल किट में स्किन क्लेन्जर, स्क्रब पॉलिशर, मसाक क्रीम, रेडियन्स बूस्टिंग मास्क, इलुमिनेटिंग सीरम, स्ट्रोब क्रीम है। इस फेशियल किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 979 रुपये है।
जोवीज ब्राइडल ब्राइटनिंग फेशियल किट
इस फेशियल किट में क्लेन्जर, स्क्रब, मसाज क्रीम, मास्क और ब्राइटनिंग क्रीम है। ये त्वचा को गहराई से एक्सफोलिएट करके साफ करते हैं। इस फेशियल किट की कीमत 716 रुपये है।
हेयर स्पा

बालों को खूबसूरत बनाए रखने के साथ अंदर से नरिश करना भी जरूरी है। आज हम आपके लिए टॉप 5 हेयर स्पा किट लाए हैं।
बीब्लंट इंटेन्स मॉइस्चर शाइन हेयर स्पा
इस हेयर स्पा मास्क के इस्तेमाल के सिर्फ 5 मिनट बाद ही आपको सैलून जैसे हेयर स्पा का अनुभव होगा। यह बालों को स्मूद बनाने के साथ ही चमक भी लाता है। इस हेयर स्पा में एसएलएस, एसएलईएस, पैराबेन और फैटलेट नहीं हैं। इसकी कीमत 558 रुपये है।
वेला प्रोफेशनल डीप नरिशिंग मास्क
यह हेयर मास्क ड्राई ओर डैमेज दोनों तरह के बालों के लिए बढ़िया है, जो इस्तेमाल के तुरंत बाद बालों में नमी
प्रदान करता है और बालों को खुशनुमा लुक भी देता है। इसमें विटामिन ई के गुण हैं, जो बालों को बाद के डैमेज से बचाते हैं और मैनेज करने लायक भी बनाते हैं। इस हेयर मास्क की कीमत डिस्काउंट के बाद 810 रुपये है।
श्वार्जकोफ प्रोफेशनल हेयर स्पा कॉम्बो
इस हेयर स्पा में नरिशिंग शैंपू, नरिशिंग कंडीशनर और क्रीम मास्क है। ये प्रोडक्ट्स बालों को सॉफ्ट और स्मूद
लुक देने के साथ अंदर से पोषण भी प्रदान करते हैं। ये बालों की प्राकृतिक खूबसूरती बनाए रखते हैं और स्कैल्प के साथ बालों के रोमछिद्रों की भी सुरक्षा करते हैं। इसे आप डिस्काउंट के बाद 1408 रुपये में ले सकते हैं।
खादी ऑर्गैनिक लग्जरी स्पा गिफ्ट सेट बॉक्स
इस हेयर स्पा में लैवेंडर, लैंग लैंग, रोज और सैंडलवुड के गुण हैं। इसमें 5 प्रोडक्ट्स हैं, जिसका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स बालों को हाइड्रेशन प्रदान करने के साथ गहराई से साफ करते हैं और चमक प्रदान करते हैं। इस किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 595 रुपये है।
केया सेठ प्रोफेशनल हेयर स्पा
केराटिन रिपेयर वाला यह हेयर स्पा प्रीमियम है और बालों को पोषण देता है। इसमें रोजमेरी, बेसिल और लेमन के गुण हैं, जो बालों की खामियों को दूर करते हैं। यह सिरे से रोमछिद्रों तक डैमेज्ड बालों को मजबूत करता है और बालों के रूखेपन को भी दूर करता है। इस हेयर स्पा की केंट 499 रुपये है।
मैनीक्योर पेडीक्योर किट

हाथ के साथ पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने में मैनीक्योर और पेडीक्योर जरूरी है। आइए जानते हैं टॉप 5 मैनीक्योर और पेडीक्योर किट के बारे में।
नेचर्स एसेंस लैवेंडर मैनीक्योर पेडीक्योर किट
यह मैनीक्योर पेडीक्योर किट सैलीसाइलिक एसिड के साथ है, जो फटी एड़ियों, फटी त्वचा को मुलायम करके बाहर निकालता है। इसमें सैलीसाइलिक एसिड के साथ लैवेंडर, लैंग और व्हीट जर्म जैसे एसेंशियल ऑयल के गुण हैं। इस मैनीक्योर पेडीक्योर किट की कीमत डिस्काउंट के बाद 880 रुपये है।
बॉडी वेदा मैनीक्योर पेडीक्योर किट
यह मैनीक्योर पेडीक्योर किट त्वचा के डेड स्किन सेल्स को बाहर करके हाथ और पैरों को पोषण प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल के बाद से नाखूनों की ग्रोथ भी अच्छे से होती है। इस मैनीक्योर पेडीक्योर किट की कीमत
डिस्काउंट के बाद 170 रुपये है।
वेदिक वैली मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट
यह मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट रूखी और फटी एड़ियों के साथ फटी त्वचा पर जादुई तरीके से काम
करता है। यह डेड स्किन को दूर करके गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसके इस्तेमाल के बाद पुरुष और महिला दोनों के हाथ-पैर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इस किट की कीमत 175 रुपये है।
सारा रोज मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट
इस मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट में रोज पेटल सोक, रोज स्क्रब, रोज जेल, रोज क्रीम और रोज मास्क है।
इसके इस्तेमाल के बाद से हाथ और पैर न सिर्फ साफ होते हैं बल्कि अंदर से खूबसूरत भी हो जाते हैं। आप
इस मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट को डिस्काउंट के बाद 190 रुपये में ले सकते हैं।
वेदिक वैली मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट
यह मैनीक्योर एंड पेडीक्योर किट रूखी और फटी एड़ियों के साथ फटी त्वचा पर जादुई तरीके से काम करता है। यह डेड स्किन को दूर करके गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसके इस्तेमाल के बाद पुरुष और महिला दोनों के हाथ-पैर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इस किट की कीमत 175 रुपये है।
दा बॉडी केयर मैरीन हैंड एंड फुट किट
इस हैंड एंड फुट किट के इस्तेमाल से हाथों और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। ये क्यूटिकल्स
को सॉफ्ट बनाने के साथ डेड स्किन को हटाता है। इसमें पैराबेन और फॉर्मलडिहाइड नहीं है जो इसे
सुरक्षित बनाता है। इसकी कीमत 150 रुपये है।
