House of Masaba
House of Masaba Credit: Instagram/House of Masaba

House of Masaba Blouse: अगर आप अपने लिए ब्लाउज के ट्रेंडी, स्टाइलिश और आउट ऑफ द बॉक्स डिजाइन देखना चाह रही हैं, तो आपको नीना गुप्ता जी की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता के लेबल हाउस ऑफ मसाबा से डिजाइन देखने चाहिए। हाल में हाउस ऑफ मसाबा ने नया कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें से उनके ब्राइट कलर वाले ब्लाउज चर्चा में बने हुए हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं हाउस ऑफ मसाबा से 6 ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन पर एक नजर।

डबल ब्लाउज अभी बहुत ज्यादा चल रहे हैं, ऐसा ही एक ब्लाउज रश्मिका मंदाना ने भी पहना है, जो हाउस ऑफ मसाबा लेबल से ही है। यह ब्लाउज ऑफ शोल्डर और अलगे से फुल स्लीव श्रग का कॉम्बो है, जिसकी बाजू आधी हथेलियों तक आ रही है। यह शीयर फैब्रिक में बनी है, जिससे शानदार लुक मिल रहा है।

इन्फिनिटी ब्लाउज अमूमन डीप प्लंजिंग लुक में होते हैं लेकिन यह ब्लाउज क्लोजस नेकलाइन के साथ है और इसलिए डिफरेंट दिख रहा है। ब्राइट पिंक और ब्रॉड गोल्डन लेस लगा हुआ यह ब्लाउज बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसे साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहना जा सकता है। 

यह अपने आपमें यूनिक डिजाइन वाला ब्लाउज है, जिसकी स्लीव्स बलून लुक में फूली हुई हैं। इसका ब्लाउज कॉर्सेट स्टाइल में है और स्लीव्स को अलग से फिट किया गया है। ब्लाउज पर की गई एम्ब्रॉएडरी इसके लुक को इन्हैन्स कर रही है। 

House of Masaba
House of Masaba Credit: Instagram/House of Masaba

आधे आधे काले और सफेद रंग में बना यह ब्लाउज अपने आपमें अनोखा है। यह फुल स्लीव्स में है और आगे की ओर ब्लैक और व्हाइट कलर फैब्रिक के बीचोंबीच जरी वर्क है, जो इन दोनों रंगों को लगभग जोड़ने का काम कर रहा है। आप इस तरह के डूअल टोन वाले ब्लाउज को लहंगा और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं, तभी लुक निखर कर आएगा। 

यह ब्लाउज फ्रन्ट में जरी वर्क और डीटेलिंग वर्क की वजह से शानदार दिख रहा है। इसकी आगे की ओर कटिंग और डिजाइनिंग इतनी शानदार है कि हमारी नजरें ही नहीं हट रही हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगे के साथ पहनेंगी तो लहंगे का लुक निखर जाएगा और सबको नजरें आप पर ही होंगी। 

कॉर्सेट ब्लाउज पहनना सबके बस की बात नहीं, लेकिन यह सबसे अलग जरूर दिखता है। इसकी नेकलाइन आगे से वी है, जिसकी वजह से यह हटके लुक में है। इस पर वी नेकलाइन के पैटर्न में जरी वर्क भी किया गया है। आप इसे साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...